Chhath puja 2021: छठ पूजा के दौरान संतान की सुख-समृद्धि के लिए राशिनुसार जरूर करें ये उपाय

Chhath Puja 2021: कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानि आज छठ पूजा है. इस दिन का विशेष महत्व होता है. षष्ठी तिथि को शाम के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण होता है. ज्योतिष के अनुसार छठ पूजा के दौरान राशिनुसार उपाय करने से इस पूजा और व्रत का लाभ भी दोगुना मिलता है. आइये जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों को इस व्रत के लिए क्या उपाय करने हैं?

Advertisement
छठ पूजा के दौरान संतान की सुख-समृद्धि के लिए राशिनुसार जरूर करें ये उपाय छठ पूजा के दौरान संतान की सुख-समृद्धि के लिए राशिनुसार जरूर करें ये उपाय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • राशि के अनुसार जरूर करें ये उपाय
  • संतान के जीवन की बाधाएं होंगी दूर

Chhath Puja 2021: कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी यानि आज छठ पूजा है. इस दिन का विशेष महत्व होता है. षष्ठी तिथि को शाम के समय सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है. इसके बाद अगले दिन सप्तमी को सूर्योदय के समय उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत का पारण होता है. चार दिन के इस महापर्व में में 36 घंटे का निर्जला व्रत बेहद कठिन माना जाता है. ये व्रत संतान प्राप्ति के साथ-साथ परिवार की सुख-समृद्धि के लिए भी रखा जाता है. ज्योतिष के अनुसार छठ पूजा के दौरान राशिनुसार उपाय करने से इस पूजा और व्रत का लाभ भी दोगुना मिलता है. आइये जानते हैं मेष से लेकर मीन राशि तक के जातकों को इस व्रत के लिए क्या उपाय करने हैं?

Advertisement

राशि के अनुसार करें ये उपाय 
1. मेष (Aries):
इस राशि के जातक छठ पूजा में भगवान सूर्य देव को गन्ना अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से संतान के जीवन में खुशहाली आएगी और शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. 

2. वृष(Taurus): छठ पूजा में सूर्य देव को नारियल अर्पित करने से आपकी संतान अच्छे स्वास्थ्य के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत करेगी. 

3. मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को शरीफा अवश्य चढ़ाएं. ऐसा करने से आपके संतान को कार्य क्षेत्र में सफलता और तरक्की प्राप्त होगी.

4.कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातक छठ पूजा में भगवान सूर्य को सिंघाड़ा अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान को धन लाभ होगा.

5. सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों को सूर्य को छठ पूजा के दौरान गुड़ और चना अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान के मान सम्मान में वृद्धि होगी और उनके जीवन से दुःख, समस्त रोग और परेशानियां दूर होंगे.

Advertisement

6. कन्या (Virgo): कन्या राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को संतरा या मौसमी अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा.

7. तुला (Libra):  तुला राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को नारियल अवश्य चढ़ाएं. ऐसा करने से आपकी संतान को आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलेगा.

8. वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को सेब अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से आपके संतान के जीवन में कार्य क्षेत्र से संबंधित परेशानियां दूर होगी.

9. धनु (Sagittarius): इस राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को गन्ना अवश्य अर्पित करें. ऐसा करने से आपके संतान के शत्रु परास्त होंगे और आपके संतान को सफलता मिलेगी.

10. मकर (Capricorn):  मकर राशि के जातक छठ पूजा में भगवान सूर्य को संतरा अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान के जीवन से हर परेशानी और बाधा दूर होगी और उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

11. कुंभ (Aquarius):  इस राशि के जातक छठ पूजा में सूर्य देव को शरीफा अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान का जीवन और वैवाहिक जीवन शानदार बना रहेगा.

12. मीन (Pisces): मीन राशि के जातक छठ पूजा में भगवान सूर्य को सिंघाड़ा अर्पित करें. ऐसा करने से आपकी संतान की जीवन में नौकरी से संबंधित परेशानियां दूर होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement