Chandra Grahan 2024 Live Updates: कुछ देर में लगने जा रहा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, पढ़िए लाइव अपडेट्स

Chandra Grahan 2024 kab lagega: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कुछ ही घंटों के बाद लगने जा रहा है. यह चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगने जा रहा है. दुनिया के कई हिस्सों में साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 17 सितंबर की रात तो कई जगहों पर 18 सितंबर की सुबह नजर आएगा. यह उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. भारत में यह नजर नहीं आएगा.

Advertisement
18 सितंबर को लगने वाला है चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा. जानें, भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा या नहीं 18 सितंबर को लगने वाला है चंद्र ग्रहण मीन राशि में लगेगा. जानें, भारत में यह चंद्र ग्रहण दिखाई देगा या नहीं

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:25 AM IST

Chandra Grahan date, time in India: साल 2024 का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने में कुछ ही समय बाकी ही रह गया है. पितृ पक्ष में लगने जा रहा यह चंद्र ग्रहण साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी होगा. यह चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप जैसे देशों और हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर और अंटार्कटिका की कुछ जगहों पर नजर आएगा. हालांकि, भारत में यह चंद्र ग्रहण नजर नहीं आएगा.

Advertisement

भारतीय समय अनुसार, मीन राशि में लगने जा रहा यह उपछाया चंद्र ग्रहण 18 सितंबर की सुबह 6:12 मिनट पर शुरू हो जाएगा. वहीं साल के आखिरी चंद्र ग्रहण का समापन 18 सितंबर की सुबह 10:17 मिनट पर होगा. भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 5 घंटे 04 मिनट रहेगी.

भारत में यह चंद्र ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए ग्रहण के 9 घंटे पहले शुरू होने वाला सूतक काल भारत में मान्य नहीं रहेगा. अगर भारत में चंद्र ग्रहण नजर आता तो इसका सूतक काल भी प्रभावी होता है. सूतक काल अगर लगता है तो फिर कुछ नियमों का ठीक से पालन किया जाता है. ग्रहण की तरह सूतक के दौरान भी मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं और उनकी पूजा नहीं की जाती है. इसके अलावा, सूतक काल में शुभ व मांगलिक कार्य भी वर्जित रहते हैं.

Advertisement

Chandra Grahan 2024 Live Updates:

01:25 AM- अगर आपकी कुंडली में दोष है तो चंद्र ग्रहण के समय कभी बाहर नहीं निकलना चाहिए. खासकर जिनकी राशि में राहु-केतु का प्रभाव ज्‍यादा हो.

01:05 AM-  चंद्र ग्रहण के समय तेल मालिश से भी बचाव करना चाहिए. इसका असर त्‍वचा पर पड़ सकता है. त्वचा संबंधी परेशानियां आ सकती हैं.

12:45 AM- कभी चंद्र ग्रहण के दौरान मांस-मछली आदि का सेवन नहीं करना चाहिए. ग्रहण के दौरान यह प्रतिबंधित चीजें नहीं खानी चाहिए.

12:15 AM- गर्भवती महिलाओं को चंद्र ग्रहण के दौरान सब्जी काटने, कपड़े सिलना या किसी भी नुकीली चीज का प्रयोग नहीं करना चाहिए.

11:50 PM- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं एक बात का खास ध्यान रखें. ग्रहण के दौरान धातुओं से निर्मित वस्तुओं को न पहनें और न ही उनका इस्तेमाल करें.

11:25 PM- मान्यताओं के अनुसार, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान दूर्वा घास को लेकर संतन गोपाल मंत्र का जाप करते रहना चाहिए.

11:05 PM- चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को भोजन में तड़का नहीं लगाना चाहिए. खाने को जितना साधारण रखा जाए उतना बेहतर होता है. 

10:45 PM - ज्योतिष  मान्यताओं के अनुसार, चंद्र ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को ग्रहण की छाया से दूर ही रहना चाहिए.

Advertisement

10:25 PM- वहीं मान्यता है कि ग्रहण के दौरान किसी भी गरीब या असहाय व्यक्ति का अपमान नहीं करें. ऐसा करने से शनि देव नाराज हो जाते हैं.

10:05 PM- मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान खाने की चीजों में हमेशा तुलसी का पत्ता डाल लेना चाहिए. इसके बाद ही भोजन ग्रहण करना चाहिए.

09:45 PM- ज्योतिषीय धारणा के मुताबिक, चंद्र ग्रहण के दौरान नाखून और बाल काटने को अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से बचना चाहिए.

09:30 PM- चंद्र ग्रहण वृषभ, तुला और धनु राशि वालों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा. इन राशियों के जातकों की धन की स्थिति भी काफी बेहतर होगी.

09:10 PM- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस उपछाया चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा, लेकिन यह कुछ राशियों के लिए बहुत शुभ रहेगा. साथ ही उन्हें धनलाभ हो सकता है.

08:50 PM- मान्यता है कि जिस समय चंद्र ग्रहण लगा हो उस समय गायों को घास, पक्षियों को अन्न, जरूरत मंदों को कपड़ा दान देने से अनेक गुना पुण्य प्राप्त होता है.

08:30 PM- चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद शुद्ध जल से स्नान करके, गरीबों का दान देना चाहिए. इसके बाद पूरे घर को शुद्ध करना चाहिए. सभी नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाएंगी.

Advertisement

08:10 PM- चंद्र ग्रहण के दौरान इंसान को हमेशा मंत्रों का जाप करते रहना चाहिए. ऐसा करना दस  गुना ज्यादा फलदायी होता है. 

07:50 PM-  शास्त्रों में यह भी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान पति-पत्‍नी को कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए. अगर कोई ऐसा करता है तो घर की खुशहाली खत्म हो सकती है.

07:35 PM- मान्यता है कि चंद्र ग्रहण के दौरान कभी आदमी को नए कार्य की भी शुरुआत नहीं करनी चाहिए. ऐसा करना नुकसानदायक हो सकता है.

07:10 PM- चंद्र ग्रहण जब लगा हो तो सुनसान जगहों या श्मशान के आसपास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां प्रभावी रहती हैं.

06:45 PM- चंद्र ग्रहण के दौरान भोजन करने से भी बचाव करना चाहिए. इसके साथ ही ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ भी नहीं करनी चाहिए.

06:30 PM- चंद्र ग्रहण के दौरान कुछ चीजों की मनाही की जाती है. चंद्र ग्रहण के दौरान क्रोध करने से बचाव करना चाहिए. ग्रहण के दौरान क्रोध करने से अगले 15 दिन आपके लिए खतरनाक हो सकते हैं. 

06:10 PM- साल के इस आखिरी चंद्र ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए दिनचर्या सामान्य ही रहेगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.

Advertisement

05: 50 PM- यह चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. अर्थात इस ग्रहण का देश दुनिया पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. 

05:30 PM- भारत में लगने जा रहा आखिरी चंद्र ग्रहण के शुरू होने में अब सिर्फ कुछ घंटे बाकी हैं. यह उपछाया चंद्र ग्रहण कहा जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement