चाणक्य नीति: हर व्यक्ति में होते हैं ये गुण, सही इस्तेमाल से मिलती है कामयाबी

महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे इंसान को कोई सीखा नहीं सकता है, क्योंकि वे चीजें हर इंसान में मौजूद होती हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता है. चाणक्य कहते हैं कि कुछ इंसान उन चीजों का सही इस्तेमाल कर कामयाबी हासिल कर लेते हैं.

Advertisement
Chanakya Niti Chanakya Niti

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

महान अर्थशास्त्री और राजनीतिज्ञ आचार्य चाणक्य कहते हैं कि कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिसे इंसान को कोई सीखा नहीं सकता है, क्योंकि वे चीजें इंसान में मौजूद होती हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता है. हालांकि, कुछ इंसान इस चीजों का सही इस्तेमाल कर कामयाबी हासिल कर लेते हैं. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान में जन्म के साथ ही मिले इन चीजों का जो व्यक्ति सही से इस्तेमाल कर लेता है, वो कामयाबी पा लेता है, जो इस प्रकार से हैं-

Advertisement

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि दान करना एक ऐसा गुण है जिसके ना रहने पर व्यक्ति के पास अकूत संपत्ति होने के बाद भी वो किसी गरीब की मदद नहीं कर पाता. हालांकि, इस गुण का अमीर-गरीब से कोई मतलब नहीं होता. सभी लोग दान कर सकते हैं. दान करने वाला व्यक्ति दूसरों के दुखों को समझता है.

चाणक्य कहते हैं कि धैर्य रखना किसी व्यक्ति को सिखाया नहीं जा सकता. यह एक ऐसी चीज है जिसे व्यक्ति को खुद ही अमल में लाना होता है. यह प्राकृतिक गुण है. हर व्यक्ति में इसकी क्षमता अलग-अलग होती है.

चाणक्य निर्णय लेने को लेकर कहते हैं कि हर व्यक्ति को अपने कार्यों से संबंधित या फिर जीवन के अनेकों पहलुओं से संबंधित निर्णय लेना होता है, लेकिन सभी व्यक्ति सही निर्णय नहीं ले पाते, क्योंकि हर व्यक्ति में इसकी क्षमता अलग-अलग होती है. कुछ लोग कठिन से कठिन परिस्थिति में भी निर्णय ले लेते हैं तो कुछ लोगों में यह क्षमता बहुत कम होती है.

Advertisement

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इंसान बचपन से ही बोलना शुरू कर देता है, लेकिन बड़ा होने के बाद उसकी बोली जैसी होती है उसका विकास भी उसी प्रकार से होता है. मीठे बोल बोलने का गुण प्रत्येक व्यक्ति में होता है लेकिन बहुत कम ही लोग होते हैं जो इस गुण को अपने जीवन में उतार पाते हैं.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement