Budh Shukra Yuti: साल 2026 की शुरुआत में एक बड़ा ही दुर्लभ और अद्भुत संयोग बनने जा रहा है. 13 जनवरी 2026 को शुक्र मकर राशि में प्रवेश करेंगे और 6 फरवरी 2026 तक वहीं रहेंगे. इसके बाद 17 जनवरी 2026 को बुध भी गोचर करके मकर राशि में विराजमान होंगे और 3 फरवरी तक इसी राशि में रहेंगे. इस प्रकार 17 जनवरी 2026 से लेकर 3 फरवरी 2026 तक मकर राशि में शुक्र-बुध की युति रहेगी. मकर राशि के स्वामी शनि हैं, जो फिलहाल मीन राशि में बैठे हुए हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार, मकर राशि में शुक्र-बुध की जोड़ी 3 राशियों को जबरदस्त लाभ दे सकती है.
वृषभ राशि
ज्योतिषविदों का कहना है कि शुक्र और बुध का मिलन वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकती है. करियर में प्रगति के अवसर बढ़ेंगे. नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के संकेत मिलेंगे. बेरोजगार लोगों को कार्य मिलने की संभावना है. आय में वृद्धि होगी और पिता से संबंध भी मधुर बनेंगे. बुजुर्गों की सेहत में भी सुधार आने वाला है.
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं और बुध-शुक्र की युति के बाद इस राशि के जातकों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. धन की स्थिति ठीक रहेगी. आपको कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल होने से मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा और निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा.
मकर राशि
बुध और शुक्र की संयुक्त स्थिति मकर राशि वालों को भी साल की शुरुआत में मालामाल कर सकती है. आपके लगभग सभी प्रयास सफल होंगे और मेहनत का उचित परिणाम मिलेगा. नए अवसर प्राप्त होंगे. आपके द्वारा लिए गए सही निर्णय लंबे समय तक लाभ देंगे. आर्थिक लाभ के योग बन रहे हैं. अविवाहित जातकों के विवाह प्रस्ताव भी आगे बढ़ सकते हैं.
aajtak.in