Budh Asta 2023: बुध देव वृषभ में होने जा रहे अस्त, सिंह समेत इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Budh Asta 2023: बुध सभी ग्रहों के राजकुमार माने जाते हैं. इस बार बुध देव 19 जून को वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. सभी ग्रहों की तरह बुध का अस्त होना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. बुध के अस्त होने का असर कुछ राशियों पर सकारात्मक पड़ेगा और कुछ राशियों पर नकारात्मक पड़ेगा. आइए जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Advertisement
बुध गोचर 2023 बुध गोचर 2023

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

Budh Asta 2023: बुध 19 जून को वृषभ राशि में अस्त होने जा रहे हैं. बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार का कहा जाता है. पूरे सौरमंडल में यह ग्रह सबसे छोटा माना जाता है और साथ ही यह ग्रह सूर्य के सबसे निकट भी माना जाता है. ज्योतिष में बुध ग्रह का बहुत महत्व है क्योंकि यह बुद्धि, संचार, भाषण और तर्क शक्ति के कारक माने जाते हैं. ये मिथुन और कन्या राशि के स्वामी हैं.

Advertisement

शनि और शुक्र ग्रह बुध के मित्र हैं जबकि मंगल ग्रह से इनकी शत्रुता है. बुध एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करने के लिए कम से कम 15 से 28 दिनों का समय लेते हैं. बुध 7 जून 2023 को वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इसके बाद 19 जून 2023 की सुबह 7 बजकर 16 मिनट पर वृषभ राशि में ही अस्त होंगे. आइए जानते हैं कि बुध के वृषभ राशि में अस्त में होने से किन राशियों को नुकसान हो सकता है. 

1. मिथुन

मिथुन राशि वालों को करियर के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ सकती है, जिसकी वजह से बहुत ज्यादा काम का बोझ रहेगा. व्यापार में नई योजना या रणनीति बनाकर चलनी होगी वरना प्रतिद्वंद्वी आप पर हावी हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. खर्चे बढ़ सकते हैं. सेहत बिगड़ सकती है. साथ ही बचत करने में भी परेशानी आ सकती है. 

Advertisement

2. सिंह

सिंह राशि वालों के लिए बुध का अस्त होना आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रह सकता है. सिंह राशि वालों की इच्छाएं पूरी नहीं होगी. करियर में आपको दबाव का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके मान सम्मान को ठेस पहुंचा सकते हैं. व्यापारियों को बिजनेस में नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस के सिलसिले में यात्राएं करनी पड़ सकती हैं जिससे धन हानि हो सकती है. 

3. वृश्चिक

इस समय कोई फैसला जल्दबाजी में लेना बेहद हानिकारक हो सकता है. कार्यक्षेत्र में भी अपने वरिष्ठों का भी सहयोग न मिलने की संभावना है. कार्य में मेहनत तो करेंगे लेकिन उसका परिणाम मिलने में समय लग सकता है. व्यापार में प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. बुध का अस्त होना आर्थिक जीवन को भी प्रभावित कर सकता है. बचत करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 

4. धनु

करियर में औसत परिणाम प्राप्त होंगे. ऐसे में सफलता प्राप्त करने के लिए अपने कार्य को व्यवस्थित तरीके से करने की आवश्यकता हो सकती है. व्यवसाय करने वाले जातकों को यह अवधि अधिक चुनौतीपूर्ण लग सकती है इसलिए धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है. वहीं, पार्टनरशिप से नुकसान उठाना पड़ सकता है. सेहत खराब हो सकती है, जिसकी वजह से अधिक खर्च हो सकता है. 

Advertisement

5. मीन

मीन राशि वालों का मन अशांत रहेगा. घर परिवार की चिंताएं आपको सताएंगी. रुपए-पैसों के मामलों में बहुत ज्यादा सतर्कता बरतनी पड़ेगी. किसी भी बड़े निवेश में पैसा डालने से पहले शुभचिंतकों की राय अवश्य लें. गुस्से या वाद-विवाद में पड़ने से बचें. सेहत के मामले में भी बहुत ख्याल रखना होगा. आय सामान्य रहेगा, लेकिन खर्चों में बढ़ोतरी होगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement