Bada Mangal 2024: कब है ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल? जानें शुभ योग, पूजन विधि और उपाय

Bada Mangal 2024: हर साल ज्‍येष्‍ठ मास में बड़ा मंगल पड़ता है. इस दिन हनुमान जी के वृद्धि स्‍वरूप की पूजा की जाती है और यही वजह है कि इस दिन को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से जीवन के सारे कष्‍ट और संकट दूर हो जाते हैं.

Advertisement
बड़ा मंगल 2024 बड़ा मंगल 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

Bada Mangal 2024: हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्व माना जाता है. ज्येष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगल के नाम से जाना जाता है. बड़ा मंगल को बड़ा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. मंगलवार के दिन हनुमान जी की उपासना की जाती है. इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से विशेष फल प्राप्त होता है. बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा करते हैं. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी श्री राम से इसी दिन मिले थे. 28 मई के दिन ज्येष्ठ मास का पहला बड़ा मंगल पड़ेगा. 

Advertisement

इन तारीखों को पड़ेगा बड़ा मंगल

पहला बड़ा मंगल 28 मई को और दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को मनाया जाएगा. 11 जून को तीसरा बड़ा मंगल और 18 जून को चौथा बड़ा मंगल पड़ेगा. 

पहले बड़े मंगल पर बन रहा है शुभ योग

पहला बड़ा मंगल 28 मई को पड़ रहा है और इस दिन एक शुभ योग भी बनने जा रहा है. इस दिन ब्रह्म योग बन रहा है जिसकी शुरुआत 28 मई को ही सुबह 04 बजकर 27 मिनट पर होगी और इसका समापन अर्ध रात्रि 02 बजकर 05 मिनट पर होगा.

बड़ा मंगल का महत्व 

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन पूजा- अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी दुखों का नाश होता है. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. बड़े मंगल के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ कपड़े पहनने चाहिए. फिर हनुमान जी की मूर्ति को साफ करने के बाद तिलक आदि लगाएं और पूजा करें. लाल रंग हनुमान जी का प्रिय है इसलिए इस दिन लाल रंग के वस्त्र और चीजों का दान करना चाहिए.

Advertisement

बड़ा मंगलवार पर क्‍या करना चाहिए

यदि आप हनुमान जी की कृपा पाना चाहते हैं, तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर जी के मंदिर दर्शन करने जाएं और प्रसाद चढ़ाएं. इस दिन दान करने का भी बहुत महत्‍व है. आप हनुमान जी को एक बड़ के पेड़ का पत्ता भी अर्पित कर सकते हैं. इस पत्ते के सूख जाने पर आप उसे किसी पवित्र नदी में बहा दें. इस उपाय को करने से आपके जीवन के सारे कष्‍ट दूर हो सकते हैं.

बड़ा मंगल पर कैसे करें हनुमान जी की पूजा

बड़ा मंगल पर आप सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नानादि कर लें. इसके बाद अपने घर के पूजन स्‍थल की सफाई करें. इसके बाद पूजन स्‍थल के सामने कुश का आसन ग्रहण करें. यदि आप इस दिन व्रत कर रहे हैं, तो हनुमान जी की मूर्ति के आगे घी का दीपक जलाएं और व्रत का संकल्‍प लें. इसके पश्‍चात हनुमान जी को सिंदूर, पुष्‍प, तिलक और धूप-दीप दें. हनुमान जी को बूंदी के लड्डू बहुत प्रिय हैं इसलिए आज के दिन आप उन्‍हें इनका भोग जरूर लगाएं. इसके बाद हनुमान जी की आरती करें और हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement