April Grah Gochar 2023: अप्रैल में कई बड़े ग्रहों की बदलेगी चाल, जानें किन राशियों पर होगी पैसों की बरसात

April Grah Gochar 2023: ग्रहों का व्यक्ति के जीवन में विशेष महत्व होता है. जीवन की अच्छी-बुरी घटनाओं का परिणाम ग्रहों से संबंधित होता है. ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते हैं. इस राशि परिवर्तन से लोगों की कुंडली में ग्रहों के शुभ-अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं. आइए जानते हैं कि अप्रैल में ग्रहों की बदलती चाल से किन राशियों को लाभ होगा.

Advertisement
अप्रैल में बदलेगी ग्रहों की चाल अप्रैल में बदलेगी ग्रहों की चाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

April Grah Gochar 2023: अप्रैल का महीना ग्रह और नक्षत्र के नजरिए से बेहद खास रहने वाला है. क्योंकि इस महीने में कुछ बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने जा रहा है. अप्रैल की शुरुआत में ही शुक्र वृषभ राशि में गोचर करने जा रहा है. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में राशि परिवर्तन करेंगे. 21 अप्रैल को बुध मेष राशि में वक्री होंगे और देवगुरु बृहस्पति 22 अप्रैल को मेष राशि में प्रवेश करके गुरु चांडाल योग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषविदों की मानें तो ग्रहों की ऐसी चाल अप्रैल में पांच राशियों को बहुत ही शुभ परिणाम देने वाली है. आइए जानते हैं कि वो लकी राशियां कौन सी हैं.

Advertisement

1. वृषभ

अप्रैल में ग्रहों का राशि परिवर्तन वृषभ राशि वालों के लिए लाभप्रद होगा. इसके प्रभाव से आप पहले से ज्यादा मजबूत, प्रखर और आत्मविश्वासी बनेंगे. आप अपने सभी कार्यों को पूरी कुशलता से करेंगे. कार्यक्षेत्र में तरक्की और आय वृद्धि के योग हैं. व्यापार से जुड़े लोगों को भी लाभ मिलने वाला है. जमीन या प्रॉपर्टी की खरीद-बिक्री से भी अच्छा मुनाफा मिल सकता है. प्रेम संबंधों के लिए ये समय उत्तम रहेगा. सेहत के लिहाज से भी ये समय अच्छा रहेगा.  

2. मिथुन

आपकी राशि के जातकों के लिए अप्रैल का महीना लाभदायक होगा. विचारों और सुझावों को लेकर आपकी स्पष्टता बढ़ेगी. इस समय आप खुद को ऊर्जा से भरपूर पाएंगे. कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे और अपने लक्ष्यों को पाने में सफल रहेंगे. ऑफिस में सहकर्मियों और वरिष्ठों के बीच आपकी छवि अच्छी होगी. कारोबार से जुड़े लोगों को इस समय लाभ मिलने की पूरी संभावना है. इस दौरान की गई यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगी. शिक्षा के लिए ग्रहों की ये चाल शुभ फल लेकर आएगी. 

Advertisement

3. कर्क

आपकी राशिवालों के लिए अप्रैल का माह अच्छा रह सकता है. आपको विभिन्न क्षेत्रों में उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. इस दौरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. साथ ही आपको इच्छानुसार फल प्राप्त हो सकेंगे. नया व्यवसाय शुरू करने के लिए ये समय अच्छा रहेगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. हालांकि, आपको और मेहनत करने की जरूरत होगी. समय बर्बाद ना करें और खुद को कार्यों के प्रति ही केंद्रित रखें. वैवाहिक जीवन के लिए ये समय अच्छा है. छात्रों के लिए भी ये समय अनुकूल रहने वाला है.

4. कुंभ

अप्रैल का माह आपके लिए सुखद हो सकता है. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आप इच्छा अनुसार शुभ परिणाम प्राप्त करने में सफल होंगे. कार्यक्षेत्र में भी आपकी प्रगति होगी. इस दौरान आपका रुझान धार्मिक कार्यों के प्रति बढ़ेगा. इस दौरान कोई भी निर्णय बहुत सोच-समझ कर करें. खुद को किसी भी तरह के कानूनी पचड़े से दूर रखें. सेहत को लेकर सतर्क रहें.

5. मीन

अप्रैल मा​ह में मीन राशि के जातकों का आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. जमीन से जुड़े मामलों से उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. संपत्ति खरीदने या बेचने के लिए ये समय शुभ रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके उत्साह और पराक्रम में वृद्धि होगी. जल्दबाजी में कोई काम करने या कोई निर्णय लेने से बचें. कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है. यह माह आपके लिए सफलतादायक हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement