Shani Sade Sati 2026: वैदिक ज्योतिष में शनि की भूमिका न्यायाधीश की मानी जाती है, लेकिन जब शनि की ही राशि में शुभ ग्रहों का महासंयोग बनता है, तो कठिन समय भी अवसर में बदल सकता है. इस समय शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिसके कारण मेष, कुंभ और मीन राशि पर साढ़ेसाती चल रही है. आमतौर पर साढ़ेसाती को संघर्ष का समय माना जाता है, लेकिन जनवरी 2026 में बनने वाले विशेष ग्रहयोग इस धारणा को बदलने वाले हैं.
जनवरी 2026 में शनि की स्वामित्व वाली मकर राशि में बुध, शुक्र, सूर्य और मंगल एक साथ विराजमान होंगे. इन चार ग्रहों की युति से मकर राशि में एक के बाद एक पांच शक्तिशाली राजयोगों का निर्माण होगा, जो केवल मकर राशि ही नहीं, बल्कि साढ़ेसाती से गुजर रही तीनों राशियों के लिए भी शुभ संकेत लेकर आ रहे हैं.(Photo: Pixabay)
मकर राशि में बुध और सूर्य की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा, जो बुद्धि, प्रशासनिक क्षमता और करियर ग्रोथ को मजबूत करता है. बुध और शुक्र की युति से बनने वाला लक्ष्मी नारायण राजयोग धन, वैभव और सुख-सुविधाओं में वृद्धि के योग बनाता है. (Photo: Pixabay)
वहीं मंगल का अपनी उच्च राशि मकर में गोचर करना रूचक पंच महापुरुष राजयोग का निर्माण करेगा, जो साहस, नेतृत्व और निर्णायक क्षमता को बढ़ाता है. इसके साथ ही सूर्य-शुक्र की युति से शुक्रादित्य राजयोग और सूर्य-मंगल की युति से मंगलादित्य राजयोग भी बन रहे हैं. शनि की राशि में एक साथ बने ये सभी राजयोग विशेष फलदायी माने जा रहे हैं.(Photo: Pixabay)
मेष राशि - मेष राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. जनवरी 2026 में बनने वाले राजयोग मेष राशि वालों को करियर में आ रही रुकावटों से बाहर निकाल सकते हैं. नौकरी और व्यवसाय में स्थिरता आएगी . वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी और सरकारी या प्रशासनिक क्षेत्रों से लाभ मिलने के संकेत हैं.(Photo: Pixabay)
कुंभ राशि- कुंभ राशि पर साढ़ेसाती का अंतिम चरण चल रहा है. चूंकि शनि कुंभ के स्वामी हैं, इसलिए इन जातकों पर उनका प्रभाव अपेक्षाकृत संतुलित रहता है. मकर राशि में बने राजयोग कुंभ राशि वालों को भौतिक सुख-सुविधाएं दिला सकते हैं. धार्मिक या आध्यात्मिक यात्रा के योग बनेंगे. मानसिक तनाव कम होगा . वाहन या संपत्ति से जुड़ी योजनाएं सफल हो सकती हैं.(Photo: Pixabay)
मीन राशि-मीन राशि पर साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है, जिसे सबसे चुनौतीपूर्ण माना जाता है. लेकिन जनवरी में बनने वाले राजयोग मीन राशि वालों के लिए राहत लेकर आएंगे. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा , आय के नए स्रोत बन सकते हैं. दोस्तों और सहयोगियों से सहयोग मिलेगा. करियर में तरक्की के संकेत हैं , पारिवारिक व निजी रिश्तों में भी मधुरता बढ़ेगी. (Photo: Pixabay)