दुनिया में सीधे तौर से दो चीजें आपके जीवन को प्रभावित करती हैं. एक आपका खानपान और दूसरा आपका पहनावा. दरअसल, खानपान से व्यक्ति के मन का और पहनावे से तरंगों का निर्माण होता है. इसलिए खानपान और पहनावा, व्यक्ति के जीवन में अहम भूमिका निभाता है. आइए जानते हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय से कि व्यक्ति को जीवन में किस तरह का पहनावा रखना चाहिए और उसमें क्या-क्या सुधार करने चाहिए.
मेष- इस राशि के लोग बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़े पहनते हैं. ये इस बात की परवाह नहीं करते कि इनकी उम्र क्या है और स्थिति क्या है. इन लोगों को हल्के और शालीन रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे इनका व्यक्तित्व गंभीर होगा.
वृष- इस राशि के जातक पहनावे और स्टाइल के मामले में सही फैसला नहीं कर पाते हैं. ऐसे कपड़ों का चुनाव करते हैं जिससे उनका व्यक्तित्व छिप जाता है. इन्हें कपड़े चुनते समय चमकदार और खूबसूरत रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके अलावा, इन्हें ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे इनकी उम्र बहुत ज्यादा ना लगे. ऐसा करने से इनके व्यक्तित्व को फायदा होगा.
मिथुन- इस राशि के जातक पहनावे के मामले में बहुत ही सतर्क होते हैं. ये लोग पहनावे और स्टाइल का बेहद ध्यान रखते हैं. पर पहनावे के साथ-साथ इन लोगों को स्वभाव का भी ध्यान रखना चाहिए.
कर्क- इस राशि के लोगों का पहनावा उनके मन पर निर्भर करता है. जैसा इनका मन होगा, वैसा ही इनका पहनावा होगा. ऐसे लोग अच्छे मूड में बहुत सही पहनावा रखते हैं पर यदि इनका मूड खराब तो कुछ भी उल्टा-सीधा पहन लेते हैं. हमेशा अपने पहनावे को सही रखने की कोशिश करें. ऐसा करने से आपका मूड अपने आप ही अच्छा हो जाएगा जिससे आपका व्यक्तित्व अच्छा होगा.
सिंह- इस राशि के लोग पहनावे के मामले में कमजोर होते हैं. आमतौर पर ऐसे लोग पहनावे और स्टाइल पर बिल्कुल ध्यान नहीं दोते हैं. इनका ध्यान पहनावे पर तभी जाता है जब इन्हें कोई दूसरा व्यक्ति बार-बार टोकता है. हमेशा साफ-सुथरे और सही पहनावे का चुनाव करें. ऐसा करने से इस राशि के लोगों का प्रभाव बढ़ेगा और जीवन का संघर्ष कम होगा.
कन्या- इस राशि के लोगों के पास हमेशा बेहतरीन और महंगे कपड़े होते हैं. पर ये लोग पहनावे पर विशेष ध्यान नहीं दोते हैं. पहनावे पर ध्यान देने से रिश्ते और मन दोनों अच्छे बने रहेंगे.
तुला- पहनावे और स्टाइल के मामले ये सबसे ज्यादा ताकतवर राशि है. इस राशि के लोग हमेशा सही और उत्तम पहनावा रखते हैं और दूसरों को अपनी प्रेजेंटेशन से प्रभावित करते हैं. ऐसे लोगों को पहनावे पर धन बर्बाद करने से बचना चाहिए.
वृश्चिक- इस राशि के लोग पहनावे के मामले में लापरवाह होते हैं. कभी इनका पहनावा बहुत अच्छा होता है तो कभी खराब भी हो सकता है. ऐसे लोगों को हर समय अपने पहनावे को लेकर सावधानी रखनी चाहिए.
धनु- इस राशि के लोग पहनावे पर बिल्कुल ध्यान नहीं देते हैं. इनके पहनावे को देखकर इनकी स्थिति का कभी पता नहीं लगाया जा सकता. इन लोगों को देखकर आप कभी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे कि ये कोई बड़े अधिकारी, राजनेता या फिर कोई ज्ञानी व्यक्ति हैं. ऐसे लोगों को विशेष कार्यों और विशेष दिन पर अपने पहनावे का ध्यान रखना बेहतर परिणाम दे सकता है.
मकर- ऐसा माना जाता है कि इस राशि के लोग युवावस्था में अपने पहनावे पर ध्यान नहीं देते हैं. पर जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, इनका पहनावा अच्छा होता जाता है. ऐसे लोगों को अपनी उम्र के अनुसार पहनावा रखना चाहिए. ऐसा करने से उनका व्यक्तित्व और अच्छा होगा.
कुंभ- इस राशि के लोगों का पहनावा या तो बहुत ही अच्छा होता है या बहुत ही खराब होता है. इन लोगों को एक ही रंग पर टिक कर नहीं रहना चाहिए. अगर ये लोग रंगों पर थोड़ा ध्यान देकर कपड़े पहने तब इनका पहनावा अच्छा हो जाता है. इससे इनका व्यक्तित्व भी अच्छा होता है.
मीन- इस राशि के लोगों का पहनावा काफी गंभीर होता है. ये लोग अपने पहनावे में कुछ खास रंग और स्टाइल का इस्तेमाल नहीं करते हैं. ऐसे लोगों का अपने पहनावे में थोड़े रंग और स्टाइल जोड़ने से व्यक्तित्व भी अच्छा होगा और दूसरों पर प्रभाव भी अच्छा पड़ेगा.