जानें, गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि

दिवाली की अगली सुबह गोवर्धन पूजा मनाया जाता है. आप भी जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि...

Advertisement
गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि गोवर्धन पूजा का शुभ मुहूर्त और पूजन की विधि

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा की जाती है. लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं. अन्नकूट या गोवर्धन पूजा भगवान कृष्ण के अवतार के बाद द्वापर युग से प्रारम्भ हुई. इसमें हिन्दू धर्मावलंबी घर के आंगन में गाय के गोबर से गोवर्धन नाथ जी की अल्पना बनाकर उनका पूजन करते है. उसके बाद गिरिराज भगवान (पर्वत) को प्रसन्न करने के लिए उन्हें अन्नकूट का भोग लगाया जाता है.

Advertisement

इस दिन क्या करें:

शरद पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी के पूजन से मिलेगी निरोग काया...
- लगभग प्रात: 5 बजे ब्रह्म मुहूर्त में उठकर शरीर पर तेल मलकर स्नान करें.
- स्वच्छ वस्त्र धारण कर अपने इष्ट का ध्यान करें. तत्पश्चात् अपने निवास स्थान या देवस्थान के मुख्‍य द्वार के सामने प्रात: गाय के गोबर से गोवर्धन पर्वत बनाएं.
- फिर उसे वृक्ष, वृक्ष की शाखा एवं पुष्प इत्यादि से श्रृंगारित करें. इसके गोवर्धन पर्वत का अक्षत, पुष्प आदि से विधिवत पूजन करें.

पूजन करते समय निम्न प्रार्थना करें:
गोवर्धन धराधार गोकुल त्राणकारक/
विष्णुबाहु कृतोच्छ्राय गवां कोटिप्रभो भव//
इसके पश्चात दिवाली की रात्रि को निमंत्रित की हुई गायों को स्नान कराएं. फिर गायों को विभिन्न अलंकारों, मेहंदी आदि से श्रृंगारित करें.
इसके बाद उनका गंध, अक्षत, पुष्प से पूजन करें.

रविपुष्य नक्षत्र पर करें ये उपाय कभी नहीं होगी पैसे की कमी...

Advertisement

इसके बाद नैवेद्य अर्पित कर निम्न मंत्र से प्रार्थना करें:
लक्ष्मीर्या लोक पालानाम् धेनुरूपेण संस्थिता।
घृतं वहति यज्ञार्थे मम पापं व्यपोहतु।।
सायंकाल पश्चात् पूजित गायों से पूजित गोवर्धन पर्वत का मर्दन कराएं. फिर उस गोबर से घर-आंगन लीपें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement