नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी, दर्शन के लिए पहुंच रहे भारतीय

नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में 11 मार्च को महाशिवरात्रि के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसे देखते हुए भारत-नेपाल की सीमा भो खोल दी गई है. भक्त अब कोरोना गाइडलाइन के तहत बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर सकेंगे.

Advertisement
महाशिवरात्रि को देखते हुए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है महाशिवरात्रि को देखते हुए नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष तैयारी की जा रही है

सुजीत झा

  • पशुपतिनाथ मंदिर/नेपाल,
  • 09 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन की विशेष तैयारी
  • कोरोना गाइडलाइन के तहत करना होगा दर्शन
  • 11 मार्च को है महाशिवरात्रि का पर्व

नेपाल के प्रसिद्ध बाबा पशुपतिनाथ मंदिर को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया है. 11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है. ऐसे में, बड़ी संख्या में भारत से श्रद्धालु नेपाल की राजधानी काठमांडू बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस को देखते हुए यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. पशुपति क्षेत्र विकास समिति सहित विभिन्न संगठन पुलिस प्रशासन के सहयोग से श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था कर रहे हैं. सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है. यहां बड़ी संख्या में सीसीटीवी लगाए गए हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से नेपाल सरकार ने भारत-नेपाल की सीमा 24 मार्च 2020 से सील कर दी थी. हालांकि, अब नेपाल ने अपने पड़ोसी देश भारत और चीन की 30 सीमा खोल दी है. ये सीमा कड़े नियमों के साथ खोली गई हैं जिससे आम नागरिक का नेपाल जाना कठिन हो गया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में नागा साधु सहित शिव भक्त शिवरात्रि पर यहां पहुंच रहे हैं.

पशुपति क्षेत्र विकास समिति के घनश्याम जी ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए और तमाम पाबंदियों की वजह से आम श्रद्धालु यहां नहीं पहुंच रहे हैं. उन्हें इस बात का दुख है लेकिन उन्होंने कहा कि यह राष्ट्र के स्तर का मामला है. शिवरात्रि हिन्दू धर्म में साल का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है. इसे लेकर इनकी समिति ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से सुरक्षा और पूजा की व्यवस्था की है. साथ ही आने वाले सभी श्रद्धालुओं से कोविड नियम पालन करने की अपील की जा रही है.

Advertisement

एक महिला श्रद्धालु ने बताया कि दस माह के बाद वो मंदिर दर्शन को आई है. वो शिव से विश्व को कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना करने आई है. वहीं यहां के पंडित ने बताया कि केदारनाथ से पशुपतिनाथ मंदिर का कनेक्शन है. केदारनाथ में शिव जी का नीचे का भाग तो पशुपति नाथ में ऊपर का भाग है. इसलिए केदारनाथ के दर्शन के बाद यहां का दर्शन अनिवार्य है. जो भी सच्चे मन से शिव की आराधना करते हैं, शिव उनकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं.

हालांकि, यहां दुकानदारों के बीच कोविड का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है. यहां कोई भी मास्क या सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा है. मार्च 2020 से ही मंदिर बंद था और आम भक्तों के दर्शन पर रोक लगी हुई थी पर अब दर्शन के अनुमति दे दी गई है. भक्तों के पहुंचने से यहां के दुकानदारों के चेहरे पर रौनक आ गई है. पशुपति मन्दिर की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी के जरिए कड़ी निगरानी की जा रही है, साथ ही भक्तों के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement