Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल आज, जानें महत्व, पूजन विधि और नियम

आज ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है. यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है. ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं.

Advertisement
Bada Mangal 2024 Bada Mangal 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2024,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल कहते हैं. आज ज्येष्ठ माह का तीसरा बड़ा मंगल है. यह दिन महावीर बजरंगबली को समर्पित है. ऐसी मान्यताएं हैं कि ज्येष्ठ के महीने में ही त्रेतायुग में भगवान राम की मुलाकात वीर बजरंगी हनुमान से हुई थी. इसलिए इस महीने के मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. कहते हैं कि इस दिन हनुमान की विधिवत पूजा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इस दिन हनुमान की पूजा से बड़ा से बड़ा संकट मिट जाता है.

Advertisement

बड़ा मंगल का महत्व
ज्येष्ठ के मंगलवार को हनुमान जी की विशेष पूजा की जाती है. इस दिन हनुमान जी को तुलसी दल की माला अर्पित करने का विधान है. साथ ही हलवा पूरी या मीठी चीजों का भोग भी लगाया जाता है. इसके बाद महाबली हनुमान की स्तुति करें. निर्धनों में हलवा-पूरी और शीतल जल बांटें. ऐसा करने से मंगल सम्बन्धी हर समस्या का समाधान हो जाएगा.

पूजन विधि
बड़े मंगल को व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा अर्चना करनी चाहिए. हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. बजरंग बाण का भी पाठ करना लाभकारी होता है. हनुमान जी को लाल रंग का चोला बहुत प्रिय है. बड़े मंगल पर आप उन्हें ये अर्पित कर सकते हैं. स्नान करके हनुमान जी को रोली चंदन का तिलक लगाएं. लाल वस्त्र का दान करने पर विशेष फल प्राप्त होता है.

Advertisement

बड़ा मंगल के नियम

1. बड़ा मंगल पर रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बड़े मंगल के दिन उधार में दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है. साथ ही लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. 

2. इस दिन उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए. यदि इस दिशा में यात्रा करना बहुत ही आवश्यक है तो यात्रा पर जाने से पहले गुड़ अवश्य खाएं.

3. बड़ा मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. साथ ही क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द भी नहीं कहने चाहिए.

4. बड़ा मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन की मनाही होती है. ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं और जीवन में कई बाधाएं आती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement