राजस्थान के फलोदी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 18 लोगों की जान चली गई. यह हादसा तब हुआ जब कोलायत मंदिर से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैवलर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई. रिपोर्ट के अनुसार, टेम्पो ट्रैवलर की रफ़्तार इतनी ज़्यादा थी कि टक्कर के बाद वाहन चकनाचूर हो गया। सभी मृतक जोधपुर के सूरसागर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.