राजस्थान के जोधपुर की मशहूर साध्वी प्रेम बाईसा की अचानक और संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. साध्वी के पिता ने बताया कि एक इंजेक्शन के कारण उनकी तबियत बिगड़ने लगी और कुछ ही समय बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. लेकिन मौत के बाद करीब चार घंटे में ही उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की गई जिसमें इंसाफ की मांग थी. इस पोस्ट ने लोगों के बीच यह सवाल पैदा कर दिया कि आखिर उनकी मौत के बाद कौन उनके अकाउंट से पोस्ट कर रहा था.