बाड़मेर में कॉलेज की फीस बढ़ाने के खिलाफ छात्राओं ने जोरदार विरोध किया. सेमेस्टर परीक्षा शुल्क को तीन गुना बढ़ाए जाने के फैसले के खिलाफ छात्राओं ने अपनी आवाज बुलंद की. विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कलेक्टर टीना डाबी को रीलस्टार कह दिया, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. पुलिस ने छात्राओं को थाने भी ले जाकर हिरासत में रखा, हालांकि कलेक्टर ने कमेंट को लेकर हिरासत में रखने का खंडन किया है. छात्राओं का कहना है कि धरना समाप्त होने के बाद उन्हें पुलिस ने उठाकर थाने ले गया.