कोटा रेलवे स्टेशन पर अवध एक्सप्रेस की पैंट्री कार में रेलवे अधिकारियों ने अचानक निरीक्षण किया, जिसमें खराब और अमानक खाद्य सामग्री पकड़ी गई. आलू, पोहा, दाल, छोला समेत अन्य सामग्री यात्रा के लिए उपयोगी नहीं थी और यात्रियों को यह खिलाई जा रही थी. अधिकारियों ने तुरंत इन सभी खराब सामग्रियों को जब्त कर रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे में दबा दिया.