जयपुर जिले के गणेशपुरा गांव में हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत नीली पाइपलाइन बिछा दी गई थी लेकिन डेढ़ साल से गांव में एक भी बूंद पानी नहीं पहुंचा है. महिलाओं को रोज पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है और ग्रामीण महंगे टैंकर से पानी खरीदने को मजबूर हैं. स्थानीय निवासी तेजकरण और लाली बताते हैं कि उनकी पूरी आय पानी खरीदने में खत्म हो जाती है. आरोप है कि डिप्टी सीएम प्रेमचंद्र बैरवा के विधानसभा क्षेत्र में आने वाले इस गांव को चुनाव के बाद पूरी तरह अनदेखा किया गया.