जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके में एक बेकाबू डंपर ने कहर बरपाया, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 'डंपर का ड्राइवर नशे में धुत था जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ है.' यह भीषण हादसा लोहा मंडी रोड पर हुआ, जहां डंपर ने करीब पांच किलोमीटर तक अपने रास्ते में आने वाले लोगों और वाहनों को रौंद दिया.