राजस्थान के सवाईमाधोपुर में एक बड़ा हादसा हुआ है. सूरजपुर बांध के पास एक नाव पलट गई. इस नाव में कुल नौ लोग सवार थे. हादसे के बाद सात लोगों को नदी से बाहर निकाला गया है. हालांकि, अभी भी दो शख्स लापता बताए जा रहे हैं. नदी उफान पर होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में चुनौतियां आ रही हैं. एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है और लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू का काम लगातार जारी है.