धौलपुर में मौसी के घर आए युवक को बंधक बनाकर मारी गोली, आधा दर्जन नामजद आरोपी फरार

राजस्थान के धौलपुर जिले के छावरी पुरा गांव में मध्य प्रदेश के भिंड निवासी अरुण गुर्जर की बंधक बनाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोप है कि मौसी रीना के ससुराल पक्ष के लोगों ने सगाई के विवाद में 26 मई की रात वारदात की. आरोपी ताला लगाकर शव बाहर छोड़ भाग गए. पुलिस ने छह आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या युवक की गोली मारकर हत्या

उमेश मिश्रा

  • धौलपुर ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

धौलपुर जिले के बाड़ी उप खंड के सदर थाना क्षेत्र के छावरी पुरा गांव में सोमवार देर रात हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई. भिंड जिले के बोरमी थाना क्षेत्र के गुलिया पुरा गांव के अरुण गुर्जर (25) अपनी मौसी रीना से मिलने छह दिन पहले यहां आया था. रीना की तबीयत ठीक होने पर वह उन्हें और उनके बेटे-बेटी को साथ ले जाने की तैयारी में था.

Advertisement

26 मई की शाम अरुण का रीना के ससुराल पक्ष से सगाई के पुराने विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. आरोप है कि राकेश, अजीत, परिमाल सिंह, अतेंद्र, बॉबी, जगदीश सहित अन्य ने अरुण की पिटाई की और रात में उसे घर के अंदर बंधक बना लिया. उसी दौरान अरुण के मुंह पर गोली मारी गई जो सिर से आर-पार निकल गई.

गोली मारकर युवक की हत्या 

मंगलवार तड़के ग्रामीणों ने घर के बाहर अरुण का शव देखा और पुलिस को सूचना दी. बाड़ी सीओ महेंद्र कुमार व सदर एसएचओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे. भरतपुर से बुलाई गई एफएसएल टीम ने खून के धब्बे, खोखा व अन्य साक्ष्य जुटाए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

मृतक के पिता जसवंत गुर्जर की रिपोर्ट पर दस धाराओं में केस दर्ज हो गया है. शुरुआती जांच में सगाई विवाद और आपसी रंजिश का कारण सामने आया है, हालांकि प्रेम प्रसंग की आशंका भी जांच का हिस्सा है. पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं, पर आरोपी रीना और उसके तीनों बच्चों समेत फरार हैं. शव का पोस्टमार्टम बाड़ी अस्पताल में कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया. एसएचओ ने कहा कि जल्द गिरफ्तारियां कर पूरी घटना का सच सामने लाया जाएगा.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement