राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के सालोली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने गुस्से में आकर अपने दो मासूम बेटों के साथ सूखे कुएं में छलांग लगा दी. इस हादसे में 4 वर्षीय बेटे अजय की मौत हो गई, जबकि महिला अनिता और उसका बड़ा बेटा अनीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, अनिता के देवर की शादी तय हुई थी. इस मौके पर अनिता ने अपनी सास से घर के बंटवारे की मांग की, लेकिन सास के इनकार के बाद घर में विवाद शुरू हो गया. कई दिनों तक झगड़े के बाद शनिवार को अनिता अपने तीन बेटों के साथ घर से निकली. रास्ते में सबसे बड़ा बेटा भानू (7) उसका हाथ छुड़ाकर भाग गया, जबकि अनिता ने 4 वर्षीय अजय और 6 वर्षीय अनीष को लेकर गांव के सूखे कुएं पर पहुंची. वहां पहले उसने दोनों बच्चों को नीचे फेंका और फिर खुद भी छलांग लगा दी.
यह भी पढ़ें: ₹1 भेजा, स्क्रीनशॉट दिखाकर 1.54 लाख के गहने ले उड़ी महिला... अलवर में नई तरह की ऑनलाइन ठगी
ग्रामीणों ने बचाई जान
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला. उन्हें राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दोनों को अलवर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया और उसका शव रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है.
पुलिस की कार्रवाई
रैणी थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि महिला का पति जयपुर में मूर्ति बनाने का काम करता है और पिछले दस दिन से घर पर नहीं था. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं.
हिमांशु शर्मा