अलवर में महिला ने दो बच्चों के साथ कुएं में लगाई छलांग, 4 साल के मासूम की मौत

राजस्थान के अलवर जिले के सालोली गांव में घर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने दो बच्चों संग सूखे कुएं में छलांग लगा दी. हादसे में 4 वर्षीय अजय की मौत हो गई, जबकि महिला और बड़ा बेटा गंभीर घायल हैं. ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

राजस्थान के अलवर जिले के रैणी थाना क्षेत्र के सालोली गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर के बंटवारे को लेकर हुए पारिवारिक विवाद के बाद एक महिला ने गुस्से में आकर अपने दो मासूम बेटों के साथ सूखे कुएं में छलांग लगा दी. इस हादसे में 4 वर्षीय बेटे अजय की मौत हो गई, जबकि महिला अनिता और उसका बड़ा बेटा अनीष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अनिता के देवर की शादी तय हुई थी. इस मौके पर अनिता ने अपनी सास से घर के बंटवारे की मांग की, लेकिन सास के इनकार के बाद घर में विवाद शुरू हो गया. कई दिनों तक झगड़े के बाद शनिवार को अनिता अपने तीन बेटों के साथ घर से निकली. रास्ते में सबसे बड़ा बेटा भानू (7) उसका हाथ छुड़ाकर भाग गया, जबकि अनिता ने 4 वर्षीय अजय और 6 वर्षीय अनीष को लेकर गांव के सूखे कुएं पर पहुंची. वहां पहले उसने दोनों बच्चों को नीचे फेंका और फिर खुद भी छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें: ₹1 भेजा, स्क्रीनशॉट दिखाकर 1.54 लाख के गहने ले उड़ी महिला... अलवर में नई तरह की ऑनलाइन ठगी

ग्रामीणों ने बचाई जान

घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों ने कुएं में उतरकर महिला और एक बच्चे को बाहर निकाला. उन्हें राजगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर दोनों को अलवर रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने अजय को मृत घोषित कर दिया और उसका शव रैणी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई

रैणी थाने के एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि महिला का पति जयपुर में मूर्ति बनाने का काम करता है और पिछले दस दिन से घर पर नहीं था. फिलहाल परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों और परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement