' उदयपुर में पूरी प्लानिंग के साथ हुई देवराज की हत्या', मृतक छात्र के पिता ने घटना को बताया बड़ी साजिश

उदयपुर चाकूबाजी में जान गंवाने वाले छात्र देवराज के पिता ने बड़ा आरोप लगाया है. मृतक छात्र के पिता ने कहा कि बेटे की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ हुई है. मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Advertisement
हत्या को छात्र के पिता ने बताया बड़ा साजिश हत्या को छात्र के पिता ने बताया बड़ा साजिश

देव अंकुर

  • उदयपुर,
  • 20 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

राजस्थान के उदयपुर में बीते सप्ताह छात्र देवराज पर उसी के साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया था. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को उसकी मौत हो गई. मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार कड़ी सुरक्षा में किया गया. इसी बीच मृतक छात्र देवराज के पिता पप्पू मोची का बयान आया है.

Advertisement

मेरे बच्चे की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ हुई

मृतक छात्र के पिता ने कहा कि मैं इस घटना से दुखी हूं. मैंने अपना बच्चा खो दिया है. मेरा पूरा भविष्य खत्म हो गया. अब मेरा बच्चा नहीं रहा. मैं चाहता हूं कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. मेरे बेटे के साथ जो हुआ, वह किसी और के साथ न हो. उसकी हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है.

यह भी पढ़ें: उदयपुर हिंसा: कड़ी सुरक्षा में हुआ छात्र देवराज का अंतिम संस्कार, स्कूल-कॉलेज बंद, पूरे शहर में पुलिस तैनात

सांसद मन्नालाल रावत ने लगाया ये आरोप

छात्र की मौत पर उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि दुखद घटना है. सबके मन में आक्रोश है. कार्रवाई चल रही है. अगर हत्यारों के कोई साथी भी हैं तो कार्रवाई सभी के खिलाफ होना चाहिए. 

Advertisement

आज भी बंद है इंटरनेट

उदयपुर जिले में मंगलवार रात 10 बजे तक इंटरनेट बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं, स्कूल और कॉलेजों को भी बंद करने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, परीक्षाएं कैंसिल नहीं होंगी. घटना के बाद से ही उदयपुर के लोगों में आक्रोश है. शहर में कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पूरे शहर में पुलिस बल की तैनाती की गई है. 

घटना के दिन हुई थी तोड़फोड़

जिस दिन छात्र पर चाकू से हमला हुआ था. उस दिन पूरे शहर में हिंसा भड़क गई थी. छात्र के घायल होने की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ कर दी. साथ ही कई वाहनों में आग भी लगा दिया था. जिसके बाद भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने समझाकर लोगों को शांत कराया और स्थिति पर काबू पाया. 

आरोपी छात्र के किराए के घर को भी तोड़ा गया

देवराज पर हमला करने वाले आरोपी छात्र के किराए के घर को घटना के दूसरे ही दिन तोड़ दिया गया था. जिस घर में आरोपी का परिवार किराए पर रहता था, वो अवैध रूप से बना था. हालांकि, राज्य सरकार की इस कार्रवाई पर विपक्ष ने सवाल भी उठाया था. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement