उदयपुर के डबोक इलाके में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, ड्राइवर यहां एक फैक्ट्री के गेट पर खड़े ट्रक की छत पर चढ़ा था और तिरपाल ठीक कर रहा था. उसी दौरान ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन से टच हो गया. तेज करंट ने कुछ ही सेकंड में उसकी जान ले ली.
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 40 वर्षीय रामलाल गाडरी के रूप में हुई है. वह निंबाहेड़ा का रहने वाला था. हादसा रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित केमिकल फैक्ट्री में हुआ, जहां रामलाल ट्रक से सामान डिलीवर करने आया था. सामान उतरवाने के बाद वह ट्रक के ऊपर चढ़कर तिरपाल ठीक कर रहा था, तभी उसका सिर ट्रक के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से छू गया.
यहां देखें Video
महज कुछ सेकंड में ही तेज करंट लगने से वह ट्रक पर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, जिसमें चिंगारी के साथ रामलाल को गिरते देखा जा सकता है.
घटना के बाद मृतक के परिजन एमबी हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव उन्हें सौंपा गया. इससे पहले रामलाल के परिजन और समाज के लोग बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जमा हो गए और धरने पर बैठ गए. उन्होंने फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाने, बिजली विभाग की लापरवाही पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही डबोक, घासा और फतहनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. एसडीएम रमेश सिरवी भी टीम के साथ पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी.
हंगामे के बाद प्रशासन ने फैक्ट्री मालिक और परिजनों के बीच बातचीत कराई, जिसके बाद 7 लाख रुपये के मुआवजे पर सहमति बनी और मामला शांत हुआ. मृतक रामलाल परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उसके पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं. घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. फैक्ट्री प्रबंधन ने पहले बिजली विभाग को हाईटेंशन लाइन हटाने की मांग की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई.
सतीश शर्मा