Udaipur: गांव में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक, घर में छलांग लगाकर मारा झपट्‌टा, 2 घायल, Video

राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur) के एक गांव में तेंदुआ (Leopard) घुस गया. इस दौरान तेंदुआ ने छलांग मारकर महिला व एक अन्य पर हमला कर दिया. गांव में घुसे तेंदुआ ने काफी देर तक आतंक मचाए रखा. पूरे गांव के लोग दहशत में आ गए. सूचना के बाद वन टीम मौके पर पहुंची और तेंदुआ को पकड़ने का प्रयास शुरू किया.

Advertisement
गांव में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक. (Video Grab) गांव में घुसे तेंदुए ने मचाया आतंक. (Video Grab)

सतीश शर्मा

  • उदयपुर,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

राजस्थान के उदयपुर जिले (Udaipur) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गांव में अचानक एक तेंदुआ (Leopard) घरों ने घुस गया और कई लोगों पर हमला कर दिया. इससे एक महिला सहित दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची है. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, खेरोदा थाना इलाके के सिंहाड़ ग्राम पंचायत के बोरिया की है. यहां गांव में अचानक एक लेपर्ड (Leopard) आ पहुंचा और घरों में घुसकर लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. इस हमले में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

यहां देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: मकान में घुसा तेंदुआ… कमरे में बंद होकर परिवार ने बचाई जान, हमले में CO घायल, Video 

बता दें कि इस गांव में पहले भी कई बार तेंदुआ दस्तक दे चुका है. गुरुवार को जब तेंदुआ गांव में घुसा तो घरों में घुसकर हमला कर दिया. इस घटना के बाद सभी गांव वाले एक जगह पर जमा हो गए और वन विभाग को सूचना दी. गुरुवार शाम हुई इस घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं.

Advertisement

तेंदुए (Leopard) की वजह से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और जायजा लिया. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसी के साथ लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement