तेंदुआ के साथ ढाई घंटे घर में कैद रहा परिवार... रेस्क्यू में फॉरेस्ट विभाग के छूटे पसीने, देखें Video

राजस्थान के उदयपुर में ढाई घंटे तक एक परिवार तेंदुआ के साथ घर में कैद रहा. दरअसल, शहर के सवीना इलाके में स्थित एक घर के अंदर तेंदुआ घुस गया. जैसे ही घरवालों की नजर तेंदुआ पर पड़ी सब के सब अंदर एक कमरे में बंद हो गए. वहीं तेंदुआ भी दरवाजे के बाद सीढ़ी पर बैठा रहा और बाहर से भी लोगों ने दरवाजा बंद कर दिया. जब तक तेंदुआ को रेस्क्यू नहीं किया पूरा परिवार घर में कैद रहा.

Advertisement
घर में घुसकर बैठा तेंदुआ घर में घुसकर बैठा तेंदुआ

सतीश शर्मा

  • उदयपुर,
  • 03 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

उदयपुर शहर के सवीना थाना इलाके में बुधवार को एक घर में तेंदुआ घुस गया.इस दौरान परिवार के लोग घर के कामों में व्यस्त थे.परिवार की एक महिला ने घर की सीढ़ी के नीचे कुछ हलचल देखी. जब पास जाकर देखा तो वहां तेंदुआ था. घबराकर महिला ने अपने आप को कमरे में बंद कर लिया. फिर इसकी सूचना अपने पति को दी. 

Advertisement

इस दौरान महिला के साथ उसके बेटे की बहू, बेटी और एक छोटी बच्ची भी घर में मौजूद थी.करीब ढाई घंटे के बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू किया.इसके बाद परिवार के लोग घर से बाहर निकले. घर में तेंदुआ  घुस जाने की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई.

तेंदुआ घुसने की बात पति को लगी मजाक
उदयपुर के सवीना थाना इलाके के सेक्टर 14 स्थित एक मकान में सुबह 7 बजे तेंदुआ घुस गया था. रसोई में खाना बना रही महिला ने खिड़की से देखा कि एक तेंदुआ घर में सीढ़ियों से छत की ओर जा रहा है. आगे जाकर तेंदुआ सीढ़ी पर बैठ गया. महिला ने इसकी सूचना पति को दी, तो पति भी एक बारगी इसे मजाक समझने लगा. जब पत्नी ने जब कहा कि यह बिल्कुल सही बात है. तब पति ने घर आकर देखा तो सीढ़ी के नीचे तेंदुआ  बैठा था.

Advertisement

ढाई घंटे तेंदुए के साथ घर में कैद रहा पूरा परिवार
इसके बाद वन विभाग और पुलिस को सूचना दी गई. देखते ही देखते की सूचना आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई. बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ वहां इकट्ठा हो गई. करीब ढाई घंटे तक तेंदुआ घर के अंदर मौजूद रहा. इस दौरान परिवार के लोग भी कैद रहे. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया.

अचानक महिला की पड़ी नजर
परिवार की एक महिला जमुना बाई ने बताया कि सुबह वह झाड़ू निकालने के लिए बाहर गई थी. इस दौरान घर का दरवाजा खुला हुआ था.सुबह जमुना बाई के पति तो मॉर्निंग वॉक के लिए निकल गए थे.कुछ देर बाद ही उन्होंने घर की सीढ़ी के नीचे देखा तेंदुआ  बैठा हुआ था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement