उदयपुर के सेवाश्रम क्षेत्र में स्थित एक होटल से कोबरा सांपों का झुंड मिलने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. होटल के गार्डन में रखे कबाड़ के पीछे से एक साथ 18 कोबरा सांपों के बच्चे और एक बड़ा कोबरा निकलने से हड़कंप मच गया. यह सभी सांप कोबरा प्रजाति के बताए जा रहे हैं.
होटल स्टाफ ने जब गार्डन की सफाई शुरू की तो कबाड़ के पास उन्हें कुछ हलचल दिखी. पास जाकर देखने पर उन्होंने कोबरा सांपों के बच्चों को रेंगते हुए देखा और तुरंत वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर को सूचना दी. सूचना पर डॉ. चमन सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.
होटल के गार्डन में मिला कोबरा सांपों का झुंड
रेस्क्यू टीम ने कबाड़ हटाकर सभी सांपों को सावधानी से पकड़ा. डॉ. चौहान ने बताया कि ये सभी कोबरा हाल ही में अंडों से निकले हैं. एक बार में कोबरा 12 से 20 अंडे देता है और इस बार सभी बच्चे सुरक्षित मिले हैं. बड़े कोबरा ने बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया, जो एक दुर्लभ दृश्य रहा.
टीम ने सभी सांपों को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया. होटल प्रबंधन ने बताया कि कबाड़ लंबे समय से साफ नहीं किया गया था. अगर यह रेस्क्यू समय पर नहीं होता तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका थी.
सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया
रेस्क्यू टीम ने होटल और आसपास के लोगों को सुझाव दिया कि बारिश के मौसम में कबाड़ और गीली जगहों की समय-समय पर सफाई करते रहें ताकि ऐसे जीवों से बचा जा सके.
सतीश शर्मा