राजस्थान के धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के पीपरी पुरा गांव में मंगलवार को विद्युत लाइन मरम्मत के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बारिश के बीच विद्युत पोल पर काम कर रहे दो प्राइवेट मजदूरों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई. मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे और प्राइवेट ठेकेदार लाल सिंह के अंतर्गत कार्यरत थे.
जानकारी के मुताबिक, पीपरी पुरा गांव में बिजली मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इसी दौरान 20 वर्षीय रमन पुत्र भरत सिंह और 28 वर्षीय लखन सिंह पुत्र रामेश्वर, दोनों निवासी मोतीराम का पुरा, विद्युत पोल पर चढ़ गए. ठेकेदार ने बिना शटडाउन लिए दोनों को काम करने भेज दिया. तभी अचानक बारिश शुरू हो गई और हाईटेंशन लाइन में करंट दौड़ने से दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए.
यह भी पढ़ें: धौलपुर में मौसी के घर आए युवक को बंधक बनाकर मारी गोली, आधा दर्जन नामजद आरोपी फरार
गंभीर हालत में दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया. मृतकों के रिश्तेदार देवेंद्र कुमार ने बताया कि लाल सिंह ठेकेदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. बिना शटडाउन के, खतरे से अनजान दो युवकों को पोल पर चढ़ा दिया गया, जिससे उनकी जान चली गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे. पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उमेश मिश्रा