Rajasthan: पैसों का विवाद… बदमाश ने डराने के लिए दरवाजे पर की गोलीबारी, दो की मौत 

पुलिस ने कहा कि दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. इस वारदात के सिलसिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि पीड़ित परिवारों के साथ उसका पैसों को लेकर विवाद था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 09 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

राजस्थान के गंगापुर में पैसों के विवाद को लेकर एक अपराधी और उसके साथियों ने कथिततौर पर दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जगदीश मीना उर्फ छोटू के रूप में हुई है. उसने सोमवार रात को बलराम को डराने-धमकाने के लिए उसके घर के गेट पर गोलियां चलाईं. 

गंगापुर के पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने कहा कि इस दौरान एक गोली बलराम को लगी, जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इसके बाद मीना पहली घटना स्थल से 500 मीटर दूर स्थित तेजराम के आवास की ओर बढ़े और फिर से गोलीबारी शुरू कर दी. उस घटना में तेजराम को भी गोली लग गई और उसने भी दम तोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान: एक साथ खत्म हो गई तीन जिंदगियां, प्रेग्नेंट महिला ने बेटी संग केरोसीन छिड़कर लगा ली आग

मुख्य आरोपी मौके से हो गया फरार 

पुलिस ने कहा कि दोनों वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम दबिश दे रही है. प्राथमिक जांच से पता चला है कि पीड़ित परिवारों के साथ उसका पैसों को लेकर विवाद था. पिछले दिनों एक पीड़ित परिवार ने मामला दर्ज कराया था, जिसमें मीना के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था.

मुकदमा वापस लेने का बना रहा था दबाव 

एसपी ने कहा कि आरोपी जगदीश मीणा पीड़ित के परिवार की ओर से दर्ज कराए गए मामले को वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था. कल रात, उसने परिवार के सदस्यों को धमकाने के लिए शायद घरों के गेट पर गोलीबारी की, जिससे दो लोगों की मौत हो गई. एसपी ने कहा कि दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस द्वारा उनसे बात करने और मीना के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद वे शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने पर सहमत हुए. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव पीड़ित परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement