दो लड़कियों को एक दूसरे से हुआ प्यार, शादी में मिलीं फिर फोन पर होने लगी बात... पति को छोड़ा

रेनू और अंजू की दोस्ती कालोटा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई. उसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. रेनू शादीशुदा है और वो अपना ससुराल छोड़कर अंजू के घर आ चुकी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

हिमांशु शर्मा

  • झुंझुनू,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:17 AM IST

हमारे देश में चाहे कितने भी कानून बन गए हो. हमें रहने की स्वतंत्रता हो. लेकिन समाज की बंदिशें आज भी लोगों को जकड़ के रखती हैं. राजस्थान के झुंझुनू जिले की दो लड़कियां इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं. दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और दोनों ने साथ रहने का फैसला किया है. इसमें से एक युवती शादीशुदा है और वो अपने पति का घर छोड़कर अपनी प्रेमिका के पास पहुंच गई. मामले की जानकारी जब गांव व समाज के लोगों को हुई. तो लोगों ने इसका विरोध किया और आपत्ति जताई. यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement

झुंझुनूं जिले में रेनू व अंजू द्वारा एक-दूसरे के साथ रहने और शादी करने की बात सामने आने के बाद हर तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर दोनों का वीडियो वायरल हो गया. जिसमें वो आपस में शादी करने की बात कहती नजर आ रही हैं. इनमें से एक लड़की रेनू उम्र 25 साल पहले से ही विवाहित है और कोठी की ढाणी गांव की रहने वाली है. वो इन दिनों मैनपुरा गांव में अपनी दोस्त अंजू उम्र 23 साल के साथ रह रही है. दोनों की नजदीकियां देखकर ग्रामीणों ने संदेह जताया और मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बालिकाओं से बातचीत कर समझाइश दी. ग्रामीणों का कहना है कि यह संबंध सामाजिक और पारिवारिक परंपराओं के विपरीत है, जिससे गांव में असहज माहौल बन गया है.

Advertisement

मामले की जांच पड़ताल के लिए पहुंची पुलिस ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और वो अपनी इच्छा से एक साथ रह रही हैं. दोनों ने साथ रहने का फैसला लिया है. इस संबंध में मीडिया से बात करते हुए रेनू व अंजू ने कहा कि उनकी जान को खतरा है. लगातार उनका धमकियां मिल रही है. वो दोनों एक दूसरे से प्यार करती हैं और जीवन भर साथ रहेंगी.

शादी समारोह में हुई थी दोनों की मुलाकात
रेनू और अंजू की दोस्ती कालोटा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई. उसके बाद दोनों की फोन पर बातें शुरू हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया. रेनू शादीशुदा है और वो अपना ससुराल छोड़कर अंजू के घर आ चुकी है. उसने कहा कि वो अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है.

शराब के नशे में पति करता था मारपीट
रेनू ने बताया कि उसकी शादी को 5 साल हो चुके हैं. उसकी शादी कालोटा गांव में हुई थी. पति शराब का आदी है और प्रतिदिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है. उनके चार साल का बेटा है. वो अपने बेटे को लेकर ससुराल छोड़कर आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement