गोगामेड़ी की पहली पत्नी नहीं आ रहीं सामने, दूसरी और तीसरी के बीच करोड़ों की संपत्ति को लेकर खींचतान !

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की मौत के बाद उनकी दूसरी और तीसरी पत्नी तो मीडिया के सामने आई गई लेकिन पहली पत्नी ने दूरी बना रखी है. वहीं गोगामेड़ी की करोड़ों की संपत्ति को लेकर भी उनकी पत्नियों के बीच खींचतान शुरू हो गई है. बता दें कि गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दो शूटरों को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

गुलाम नबी

  • जयपुर,
  • 11 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के बाद खुलासा हुआ है कि उनकी एक नहीं बल्कि तीन पत्नियां हैं. ये दावा गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी सपना सोनी ने किया है जो जयपुर के उसी घर में थी जहां गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गोगामेड़ी की हत्या के बाद उनकी तीसरी पत्नी सपना सोनी ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सुखदेव सिंह की तीन पत्नियां हैं और वह तीनों एक ही सिस्टम के तहत सुखदेव सिंह के साथ रहती थी. 

Advertisement

हालांकि गोगामेड़ी की दो पत्नियां शीला शेखावत और सपना सोनी मीडिया के सामने आ चुकी है लेकिन पहली पत्नी शकुंतला चौधरी अभी तक सामने नहीं आई हैं. इसको लेकर जब पत्रकारों ने उनके परिवार से बात की तो शकुतंला चौधरी की तरफ से तबीयत खराब होने का हवाला देकर बात करने से मना कर दिया गया. 

शीला शेखावत से जब दोबारा भी संपर्क करने की कोशिश की गई तो उस वक्त भी तबीयत ठीक नहीं होने को हवाला देकर परिवार वालों ने मना कर दिया. गोगामेड़ी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी के मीडिया के सामने नहीं आने की वजह से लोगों के मन में संदेह पैदा हो गया है. 

गोगामेड़ी पर हमले के वक्त घर में ही थी तीसरी पत्नी

वहीं उनकी तीसरी पत्नी के दावे को लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं. सपना सोनी ने दावा किया था कि जब गोगामेड़ी के ऊपर गोलियां चल रही थीं तब सपना उसी मकान की दूसरी मंजिल पर मौजूद थीं. सपना का दावा है कि इनकी शादी तो नहीं हुई लेकिन वो तीसरी पत्नी हैं. वो गोगामेड़ी के साथ लिव इन में रहती थी.

Advertisement

गोगामेड़ी की करोड़ों की संपत्ति का मालिक कौन

बता दें कि गोगामेड़ी अपने पीछे करोड़ों की संपत्ति और विरासत छोड़ गए हैं जिसको लेकर उनकी दो पत्नियों के बीच खींचतान भी शुरू हो गई है. गोगामेड़ी की दूसरी पत्नी शीला और लिव-इन वाली कथित पत्नी सपना दोनों उस पर अपना कब्जा चाहती हैं.

पहली पत्नी के सामने नहीं आने और तीसरी पत्नी के दावों की सच्चाई क्या है यह जांच का विषय है लेकिन परिवार वालों ने राहत की सांस जरूर ली है क्योंकि पुलिस ने दोनों शूटरों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को चंडीगढ़ के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है. 18 दिसंबर को गोगामेड़ी जो श्रद्धांजलि सभा होगी जिसके बाद उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement