दुकानों पर लिखे मोबाइल नंबर से फांसती थीं 'शिकार', सीकर के हनी ट्रैप मामले ने सबको चौंकाया

Rajasthan News: सीकर में तीन महिलाओं को पुलिस ने अरेस्ट किया है. तीनों महिलाएं लोगों को कॉल कर लोगों को बातों में फंसाती और फिर उनको झूठे केस में फंसाने की धमकी दे उनसे पैसे ऐंठती थीं.

Advertisement
हनीट्रेप केस में 3 महिलाएं अरेस्ट हनीट्रेप केस में 3 महिलाएं अरेस्ट

aajtak.in

  • सीकर,
  • 03 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST
  • सीकर में पुलिस ने तीन महिलाओं को किया गिरफ्तार
  • झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर रकम वसूली

Rajasthan News: सीकर की खाटूश्यामजी थाना पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में 3 महिलाओं को अरेस्ट किया है. तीनों महिलाएं मॉल या दुकान के बाहर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन कर व्यक्ति को अपनी बातों से फंसाती थीं. इसके बाद होटल में बुलाकर उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती हैं. महिलाओं के खिलाफ सोमवार को एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. 

Advertisement

पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. खाटूश्यामजी थानाधिकारी रिया चौधरी ने बताया कि 2 मई को राम सिंह उर्फ रणजीत (निवासी जयपुर ग्रामीण) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि कुछ महिलाओं ने उसे रेप के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर रुपये ले लिए. रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करते हुए मामले में जांच शुरू की गई.

पीड़ित राम सिंह ने पुलिस को महिलाओं का जो हुलिया बताया, उसके आधार पर आसपास के इलाके में महिलाओं की तलाश शुरू की गई. पुलिस को सोमवार देर शाम मंडा चौराहा पर कन्या पाठशाला के पास उसी हुलिए की तीन महिलाएं आती हुई दिखीं. तीनों महिलाओं से जब पुलिस ने पूछताछ की गई, तो वो भागने लगीं. ऐसे में पुलिस ने तीनों महिलाओं को पीछा कर पकड़ा. 

Advertisement

जांच के दौरान महिलाओं के पास से पुलिस को एक लाख रुपये नगद मिले. पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर उनसे कैश को बरामद कर लिया. पूछताछ में तीनों महिलाओं की पहचान नारंगी देवी, सुमन देवी और प्रेम देवी के रूप में हुई. तीनों ने पहले भी ऐसी कई वारदात को अंजाम देने की बात मानी है. फिलहाल तीनों महिलाओं से आगे की पूछताछ जारी है.

(सुशील कुमार जोशी की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement