राजस्थान के करौली में बीते 15 दिन से लगातार तेंदुए के हमले से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. सोमवार को फिर जिला मुख्यालय के पास राजपुर माली बस्ती में खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया.
किसान भूर सिंह माली को तो तेंदुआ घसीटकर ले जाने लगा जिसे दो स्थानीय बच्चों ने बचाया. उसके बाद शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए और तेंदुए के पीछे भागे. खेत में तेंदुए ने सिल्लू माली नाम के किसान पर भी हमला कर घायल कर दिया.
इसके अलावा 14 साल के दिलखुश माली पर भी तेंदुए ने हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह-सात दिनों से एक ही स्थान पर तेंदुआ रह रहा था. बीती रात उसने करीब 10:30 बजे भूर सिंह माली पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपने खेत में काम कर रहा था.
तेंदुए के हमले से राजपुर माली बस्ती में दहशत है. लोगों में डरे हुए हैं. तीनों घायलों को करौली जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
पठानकोट में भी तेंदुए का आतंक
पठानकोट के धार क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. तेंदुआ लगातार रिहायशी इलाके में आकर बकरियों को अपना शिकार बना रहा है.
बीती रात भी सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने तेंदुआ और उसके बच्चे को सड़क पर देखा. इसको लेकर डीएफओ ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इलाके में मादा तेंदुआ और उसका बच्चा घूम रहा है.
विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार इस इलाके से शिकायतें भी मिल रही हैं. डीएफओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर इस इलाके में निगरानी रखी गई है.
गोपाल लाल माली