तीन लोगों पर तेंदुए ने किया हमला, किसान को घसीट कर ले जाने लगा और फिर...

राजस्थान के करौली में तेंदुए ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर उसे घायल कर दिया. तेंदुआ किसान को घसीट कर ले जा रहा था लेकिन वहां मौजूद दो लोगों ने उसकी जान बचाई. पंजाब के पठानकोट में भी लोग एक इलाके में तेंदुए को देखकर डरे हुए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

गोपाल लाल माली

  • करौली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

राजस्थान के करौली में बीते 15 दिन से लगातार तेंदुए के हमले से लोग बुरी तरह डरे हुए हैं. सोमवार को फिर जिला मुख्यालय के पास राजपुर माली बस्ती में खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुए ने घात लगाकर हमला कर दिया.  

किसान भूर सिंह माली को तो तेंदुआ घसीटकर ले जाने लगा जिसे दो स्थानीय बच्चों ने बचाया. उसके बाद शोर सुनकर लोग एकत्रित हो गए और तेंदुए के पीछे भागे. खेत में तेंदुए ने सिल्लू माली नाम के किसान पर भी हमला कर घायल कर दिया.

Advertisement

इसके अलावा 14 साल के दिलखुश माली पर भी तेंदुए ने हमला किया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गया. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले छह-सात दिनों से एक ही स्थान पर तेंदुआ रह रहा था. बीती रात उसने करीब 10:30 बजे भूर सिंह माली पर उस वक्त हमला कर दिया जब वो अपने खेत में काम कर रहा था. 

तेंदुए के हमले से राजपुर माली बस्ती में दहशत है. लोगों में डरे हुए हैं. तीनों घायलों को करौली जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

पठानकोट में भी तेंदुए का आतंक

पठानकोट के धार क्षेत्र के पहाड़ी इलाके में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए का आतंक देखने को मिल रहा है. तेंदुआ लगातार रिहायशी इलाके में आकर बकरियों को अपना शिकार बना रहा है.  

बीती रात भी सड़क के किनारे स्थानीय लोगों ने तेंदुआ और उसके बच्चे को सड़क पर देखा. इसको लेकर डीएफओ ने जानकारी देते हुए कहा कि इस इलाके में मादा तेंदुआ और उसका बच्चा घूम रहा है.

Advertisement

विभाग की ओर से पिछले कुछ दिनों से लगातार इस इलाके से शिकायतें भी मिल रही हैं. डीएफओ ने कहा कि एहतियात के तौर पर इस इलाके में निगरानी रखी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement