राजस्थान का अलवर जिला एक बार फिर अपराध की वजह से सुर्खियों में है. कभी ऑनलाइन ठगी तो कभी लूट. अलवर अब चोरी की घटनाओं के लिए भी कुख्यात हो गया है. इस बार चोरों के निशाने पर भगवान का घर आ गया. शहर के बीचोंबीच लाल डिग्गी स्थित पुराने आरटीओ ऑफिस चौराहे पर स्थित चमत्कारी महादेव मंदिर में बीती रात चोरों ने तीसरी बार चोरी का प्रयास किया. हालांकि इस बार वे ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाए, लेकिन उनकी पूरी करतूत मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, आर्मी हॉस्पिटल के पास स्थित यह प्राचीन मंदिर आसपास के लोगों की आस्था का केंद्र है. मंदिर का संचालन स्थानीय भक्तों द्वारा किया जाता है. मंदिर की देखरेख करने वाले प्रमोद सैनी ने बताया कि एक महीने के भीतर यह तीसरी वारदात है. इससे पहले चोर मंदिर से दान पात्र, भगवान के चांदी के मुकुट, तांबे के बर्तन और पूजा सामग्री चोरी कर ले गए थे. बार-बार हो रही घटनाओं से परेशान होकर श्रद्धालुओं ने मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन चोरी की कोशिशें फिर भी नहीं थमीं.
यह भी पढ़ें: अलवर: मजदूरी के पैसे मांगने गया मजदूर को बंधक बनाकर पीटा, ठेकेदार ने पत्नी के साथ भी की बदसलूकी, Video
बीती रात दो चोर मंदिर में पहुंचे और ताले को तोड़ने की कोशिश करने लगे. कैमरे में देखा गया कि दोनों आरोपी लंबे समय तक मंदिर परिसर में घूमते रहे और मौका तलाशते रहे. जब ताला नहीं टूटा तो वे वहां से भाग खड़े हुए. इस घटना के बाद मंदिर समिति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मंदिर शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां दिनभर लोगों की भीड़ लगी रहती है. बस स्टैंड की बसे भी मंदिर के सामने से गुजरती हैं, ऐसे में इतनी भीड़भाड़ वाले इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं होना सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है.
देखें वीडियो...
प्रमोद सैनी ने कहा, यह मंदिर बहुत पुराना है और लोगों की श्रद्धा से जुड़ा है. रात में भी सड़क पर आवाजाही रहती है. फिर भी चोर इतने निडर होकर मंदिर में घुस जाते हैं. यह शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है. पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मंदिर परिसर में रात के समय गश्त बढ़ाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके.
हिमांशु शर्मा