जोधपुर: शादी के जश्न में फाइव स्टार होटल में भूल गए 15 लाख के गहने, फिर...

जोधपुर के फाइव स्टार होटल के रूम से 15 लाख रुपये गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया.

Advertisement
चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक) चोरी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

अशोक शर्मा

  • जोधपुर ,
  • 28 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST
  • होटल के कमरे से 15 लाख रुपये के गहने चोरी
  • बेटी की शादी के लिए होटल के 18 कमरे थे बुक
  • परिजन सोने-चांदी का बैग कमरे में भूल गए थे

राजस्थान में जोधपुर के एक फाइव स्टार होटल से 15 लाख रुपये के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने 2 घंटे के अंदर चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी किए हुए गहने भी बरामद किए. जोधपुर एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में पांच बत्ती चौराहे के पास होटल में युवती की शादी हुई. शादी समारोह के दौरान परिजन दुल्हन के लाखों रुपये के सोने-चांदी के गहने होटल के कमरे में भूल गए. जिसे वहां के सुपरवाइजर और सफाई कर्मचारी ने चुरा लिए.

Advertisement

जोधपुर के प्रतापनगर निवासी शरबत माल भंडारी ने पुलिस में मामला दर्ज कराया. तुरंत ही पुलिस एक्शन में आई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को दो दिन में पकड़ा और उनसे गहने बरामद कर लिए. आरोपियों के पास से 21 तोला सोना और 22 चांदी के सिक्के बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है. 
 
डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने बताया कि होटल श्रीराम इंटरनेशनल में शादी के बाद दुल्हन के सोने के गहने चोरी हुए थे. होटल का सुपरवाईजर जयसिंह और कर्मचारी छोटू लाल व कुंदन पंवार को संदिग्ध पाया. उनसे पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना कबूल कर लिया. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी किसी बहाने से कमरे में घुसे और गहनों पर हाथ साफ किया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement