नींबू को लेकर बहस के बाद उदयपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, तलवारों से हमला, पूरे इलाके में सुरक्षाबल तैनात

Udaipur Tension: झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
हमले के बाद सब्जी के ठेले में आग लगाई. हमले के बाद सब्जी के ठेले में आग लगाई.

सतीश शर्मा

  • उदयपुर ,
  • 16 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

Rajasthan News: उदयपुर के धानमंडी थाना इलाके में गुरुवार देर शाम एक मामूली कहासुनी ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया. नींबू की खरीद-बिक्री को लेकर दो युवकों के बीच बहस हुई, जो धीरे-धीरे दो समुदायों के बीच झगड़े में तब्दील हो गई. देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और बात हाथापाई से होती हुई हिंसा तक पहुंच गई.

झगड़े के दौरान एक समुदाय के कुछ युवकों ने सब्जी विक्रेता पर तलवार से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद हमलावरों ने आसपास खड़े ठेलों पर पथराव भी किया, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने विरोध स्वरूप सड़क किनारे खड़े कुछ ठेलों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

घायल सब्जी विक्रेता को तत्काल एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और एसपी सहित चार थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया.

घटना की खबर जैसे ही शहर में फैली, बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए. उन्होंने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस प्रशासन ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. हमले के दौरान एक गली से आरोपी युवकों के आने-जाने और कुछ हथियारों के साथ की तस्वीरें भी सीसीटीवी में कैद हुई हैं. 

Advertisement

वहीं, घटना के बाद देर रात मौके पर पहुंचे एसपी योगेश गोयल ने कहा कि आपसी बहस के बाद मामला बढ़ गया था, फिलहाल मौके पर शांति है और दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement