राजस्थान के सिरोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने जुड़वा बच्चों को पहले जहर पीलाकर मौत की नींद सुला दिया. वहीं, इसके बाद खुद भी जहर पीकर जान दे दी. पूरा मामला जिले से शिवगंज शहर का बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है महिला बच्चों और खुद की बीमारी से तंग आ गई थी. इसी के चलते उसने ऐसा कदम उठाया.
जिस वक्त महिला ने ऐसा किया, उस वक्त परिवार के अन्य लोग नए साल का जश्न मना रहे थे. ऐसे में किसी को भी अंदाजा नहीं लग पाया कि महिला ऐसा कोई कदम उठा लेगी.
यह भी पढ़ें: पहलवान संग्राम सिंह ने दी ये चीजें न खाने की सलाह, कहा-'जहर हैं ये, खोखला हो जाएगा शरीर'
15 दिन पहले ही ससुराल से आई थी मायके
शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल राणा ने बताया की बुधवार दोपहर उन्हें इस घटना की सूचना मिली. जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे. जहां लोगों ने बताया कि जुड़वा बच्चों और मां को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जब अस्पताल पहुंचे तो पता चला जुड़वा बच्चों की मौत हो गई. जबकि मां को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
हालांकि देर शाम बच्चों की मां रेखा देवी ने भी दम तोड़ दिया. फिलहाल मामले में पुलिस अन्य एंगल से भी जांच कर रही है. जानकारी यह भी सामने आई है कि रेखा ससुराल से 15 दिन पहले ही अपने जुड़वां बच्चों के साथ शिवगंज के डिग्गीनाडी स्थित अपने मायके आई हुई थी.
राहुल त्रिपाठी