सीकर जिले के दांतारामगढ़ में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक 9 साल की बच्ची की स्कूल में टिफिन खोलते समय हार्टअटैक से मौत हो गई. मृतका की पहचान प्राची के रूप में हुई है, जो आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा थी.
स्कूल के प्रिंसिपल नंदकिशोर ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे लंच ब्रेक हुआ था. सभी बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में खाना खा रहे थे. इसी दौरान प्राची अपना टिफिन खोल रही थी तभी अचानक जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई. उसके गिरते ही खाना बिखर गया.
9 साल की बच्ची को आया हार्टअटैक
स्कूल स्टाफ ने तुरंत बच्ची को संभाला और दांतारामगढ़ सीएचसी ले जाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को सीकर एसके अस्पताल रेफर करने की तैयारी की.
मृतक बच्ची के परिवार में पसरा मातम
लेकिन जब बच्ची को एंबुलेंस में शिफ्ट किया जा रहा था, तभी उसे तीसरा हार्ट अटैक आया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. परिवार और स्कूल में गम का माहौल है. इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से हुई इस मौत ने सभी को हैरान कर दिया है.
सुशील कुमार जोशी