राजस्थान के बांसवाड़ा में तालाब में डूबने से तीन मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

राजस्थान के सल्लोपाट में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई-बहन और उनकी चचेरी बहन शामिल हैं. मृतक बच्चों की पहचान युवराज, जिनल और मीनाक्षी के रूप में हुई है. मृतक बच्चे अपने मामा के घर शादी समारोह में हिस्सा लेने गए थे.

Advertisement
Russian national on a visit to Goa drowned in the Arabian Sea. Russian national on a visit to Goa drowned in the Arabian Sea.

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 05 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

राजस्थान के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन मासूम बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो सगे भाई-बहन और उनकी चचेरी बहन शामिल हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब तीनों बच्चे गांव के पास स्थित तालाब पर मवेशी चराने गए थे.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि खुंटी नरजी गांव निवासी युवराज (4) और उसकी बहन जिनल (6) अपने माता-पिता के साथ खुंटा गलिया गांव में स्थित अपने मामा के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शुक्रवार सुबह दंपति अपने गांव वापस लौट गए और बच्चों को मामा के घर पर ही छोड़ दिया.

Advertisement

उसी दिन दोपहर के समय युवराज और जिनल अपनी ममेरी बहन मीनाक्षी (9) के साथ तालाब की ओर मवेशी चराने चले गए. वहीं, युवराज प्यास लगने पर तालाब का पानी पीने गया, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिरकर डूबने लगा.

जिनल ने जब अपने छोटे भाई को डूबते देखा तो वह उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़ी. कुछ ही पलों बाद, मीनाक्षी ने भी दोनों को बचाने के प्रयास में तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन दुर्भाग्यवश तीनों बच्चे गहरे पानी में डूब गए और किसी को बचाया नहीं जा सका.

सल्लोपाट थाना प्रभारी देवी लाल खटिक ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने बच्चों की तलाश शुरू की और कुछ देर बाद तीनों के शव तालाब से बाहर निकाले गए. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शादी वाले घर में मातम पसर गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement