राजस्थान पेपर लीक मामला: फरार आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर इनाम घोषित, पुलिस की रेड जारी

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में फरार चल रहे आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर छापा मारा गया गया है. मगर, आरोपी गिरफ्त में नहीं आए हैं.

Advertisement
आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका. आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका.

जयकिशन शर्मा

  • उदयपुर,
  • 03 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

राजस्थान में सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपी भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका फरार चल रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा 25-25 हजार रुपयों का इनाम घोषित किया गया है. 

भूपेंद्र सारण परावा तहसील चितलवाना जिला जालोर का रहने वाला है. वहीं, सुरेश ढाका गंगगासरा थाना सरवाना जिला जालौर हाल नेमी नगर वैशाली नगर जयपुर का रहने वाला है. 

Advertisement

उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि फरार आरोपियों भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका के खिलाफ थाना बेकरिया में सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के संबंध में केस दर्ज किया गया है. यह केस राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1992 और 2022 के साथ आईपीसी की धारा में दर्ज किया गया है. 

अभी तक दोनों के बारे में नहीं मिला कोई सुराग 

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस ने आस-पास के जिलों में दबिश दी. इसके साथ ही अन्य राज्यों में उनके मौजूद होने के संभावित स्थानों पर भी तलाश की गई है. मगर, अभी तक उनका कोई पता नहीं चल सका है. 

महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा के निर्देश पर अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध द्वारा दोनों फरार आरोपियों पर अलग-अलग 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित किया है. इन आरोपियों के बारे में जो भी व्यक्ति सूचना देगा, उसे 25-25 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

Advertisement

29 जनवरी को आयोजित की जाएगी परीक्षा

बता दें कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया था. इसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अब 29 जनवरी को फिर से परीक्षा कराई जाएगी. आयोग के सचिव एचएल अटल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए जानकारी दी कि ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान और शैक्षिक मनोविज्ञान के प्रश्न पत्र को षडयंत्रपूर्वक प्राप्त करने की रिपोर्ट उदयपुर एसपी से प्राप्त हुई थी.

ऐसे हुआ पेपर लीक का खुलासा

आपको बता दें कि 24 दिसंबर को सेकंड ग्रेड टीचर्स की भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा होनी थी. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंच भी गए थे. उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश भी दे दिया गया था. अभ्यर्थी अपनी सीट पर बैठकर प्रश्नपत्र बांटे जाने और परीक्षा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे.

तभी अचानक उन्हें ये जानकारी दी गई कि पेपर लीक हो गया है, जिसकी वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई है. हुआ ये कि राजस्थान के उदयपुर जिले की बेकरिया पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली. पेपर लीक हो जाने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस महकमा एक्टिव मोड में आ गया.

इसके बाद बेकरिया थाने की फोर्स ने सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों की एक बस को बीच सड़क पर रोक लिया. पुलिस ने बस की तलाशी ली, तो कई अभ्यर्थियों के पास से पेपर मिला. चलती बस में एक्सपर्ट्स पेपर सॉल्व भी कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement