राजस्थान कांग्रेस में फिर रार, मंत्री ने कहा- पायलट सीएम नहीं बने तो फॉर्च्यूनर में बैठने लायक विधायक ही जीतेंगे चुनाव

राजस्थान कांग्रेस में कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अब गहलोत सरकार में सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा ने खुलकर सचिन पायलट का समर्थन कर दिया है. गुढा ने कहा- अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो चुनाव में कांग्रेस के एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठने लायक विधायक ही जीतेंगे.

Advertisement
राजस्थान कांग्रेस में फिर छिड़ी जंग राजस्थान कांग्रेस में फिर छिड़ी जंग

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 10 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

राजस्थान कांग्रेस में आंतरिक कलह और गुटबाजी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढा ने एक बार फिर से सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करते हुए सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

गुढा ने कहा कि सचिन पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने में देरी हो रही है, लेकिन फिर भी सचिन पायलट को अगर राजस्थान की कमान नहीं दी जाएगी तो राजस्थान में कांग्रेस के इतने ही विधायक जीतेंगे जो फॉर्च्यूनर गाड़ी में आ जाएं.

Advertisement

मंत्री गुढा ने व्यंग करते हुए कहा कि इनको फॉर्च्यूनर गाड़ी में बैठा कर चारधाम की यात्रा पर भेजा जाएगा. मंत्री गुढा के इस बयान के बाद ओसियां से विधायक दिव्या ने ट्विट कर अपने ही सरकार पर हमला बोल दिया.

उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी की यही हालत रही तो कांग्रेस ने फॉर्च्यूनर में भरने लायक विधायक जिताने का संकल्प ले लिया है. बता दें कि राजस्थान कांग्रेस बीते कई सालों से दो खेमों में बंटा हुआ है.

सचिन पायलट गुट के नेता और विधायक उन्हें सीएम बनाना चाहते हैं जबकि सत्ता में बैठे कुछ विधायक भी पायलट के समर्थक माने जाते हैं.

बीते दिनों कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान अशोक गहलोत की उम्मीदवारी और सत्ता पर नियंत्रण की कोशिश को लेकर पार्टी की खूब किरकिरी हुई थी.

Advertisement

हालांकि इसके बाद अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए. माना जा रहा था कि अगर वो कांग्रेस के अध्यक्ष बन जाते तो उनकी जगह सचिन पायलट को राजस्थान का नया सीएम बनाया जा सकता था. हालांकि अशोक गहलोत गुट इसका विरोध कर रहा था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement