राजस्थान में घना कोहरा, न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के साथ फतेहपुर सबसे ठंडा

पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यही हाल राजस्थान के कुछ इलाकों का भी है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा और शीत लहर दर्ज की गई.

Advertisement
Rajasthan Weather Update Rajasthan Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 21 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

पूरे उत्तर भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घने कोहरे और शीतलहर ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. यही हाल राजस्थान के कुछ इलाकों का भी है. मौसम विभाग के अनुसार, 20 जनवरी को राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा और शीत लहर दर्ज की गई. घने कोहरे की वजह से ट्रेनें और फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं.

Advertisement

राजस्थान में शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक

मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार सुबह सीकर का फतेहपुर एक डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा, जबकि अलवर, पिलानी, सीकर और करौली में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

वहीं चुरू में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस, अंता में 4.2 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 4.4 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 4.9 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 5.9 डिग्री सेल्सियस और चित्तौड़गढ़ में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा रविवार सुबह जयपुर का न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि आगामी 2 दिन प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा, जिससे शहरों के न्यूनतम पारे में गिरावट देखी जा सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने अगले हफ्ते तक मौसम साफ होने का अनुमान जताया है. ऐसे में इस हफ्ते किसानों को अपने फसलों की देखभाल करने और पाला से बचाने सलाह भी दी है. पाले की वजह फसलों को नुकसान होने की भी संभावना है. खासतौर पर उत्तरी और मध्य राजस्थान जिसमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू,सीकर और झुंझुनू जिले आते हैं, यहां बीते दिनों पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement