टोल के ₹100 बचाने के चक्कर में चढ़ा दी 3 सवारियों की बलि! जयपुर बस हादसे में सामने आई बड़ी लापरवाही

राजस्थान के मनोहरपुर में एक स्लीपर बस आग की लपटों में घिर गई. बस में सवार तीन लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि दस मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं. हादसा तब हुआ जब बस के ऊपर रखी बाइक 1100 kv के बिजली के तार से टकरा गई. सिलेंडर फटने से बस जलकर राख हो गई.

Advertisement
बस में आग लगने से दो की मौत (Photo: Screengrab) बस में आग लगने से दो की मौत (Photo: Screengrab)

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 28 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

राजस्थान के जयपुर जिले के मनोहरपुर में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. 100 रुपये का टोल बचाने के चक्कर में एक स्लीपर बस जलकर राख हो गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दस घायल हैं जिन्हें सवाई मान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह बस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर गांव से 77 मजदूरों को लेकर जयपुर आई थी. सभी मजदूर ईंट भट्टे पर काम करने के लिए आए थे. बस में मजदूरों के साथ 15 गैस सिलेंडर, छह बाइक, बकरियां और मुर्गियां भी थीं. हादसा सुबह करीब आठ बजे टोडी गांव के पास हुआ, जब बस ईंट भट्टे से सिर्फ 500 मीटर दूर थी.

Advertisement

स्लीपर बस जलकर हुई राख

बस के ऊपर रखे सामान से 1100 kv का हाईटेंशन बिजली का तार टकरा गया. तार बाइक से सटा और फिर आग सिलेंडर तक पहुंच गई. देखते ही देखते एक-एक कर सिलेंडर फटने लगे और पूरी बस जलकर राख हो गई.

जांच में सामने आया कि स्लीपर बस को मॉडिफाई किया गया था. उसमें ऊपर कैरियर बनाकर बाइक और सिलेंडर रखे गए थे. इमरजेंसी गेट को भी अंदर से वेल्डिंग कर बंद कर दिया गया था. हादसे के वक्त ड्राइवर ने पक्की टोल रोड छोड़कर गांव के कच्चे रास्ते पर बस उतारी थी ताकि 100 रुपये का टोल बच सके.

तीन लोगों की हुआ दर्दनाक मौत

गांववालों ने बिजली विभाग को पहले भी शिकायत दी थी कि तार बहुत नीचे लटक रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. घटना के बाद बस ड्राइवर और कंडक्टर फरार हैं. पुलिस ने दोनों और भट्टा मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement