राजस्थान: PM मोदी करेंगे उदयपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, 5,500 करोड़ की परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा. फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा. स्टेशन पर वेटिंग रूम को आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

Advertisement
PM मोदी करेंगे उदयपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास PM मोदी करेंगे उदयपुर रेलवे स्टेशन का शिलान्यास

aajtak.in

  • नई दिल्ली/जयपुर,
  • 09 मई 2023,
  • अपडेटेड 9:48 PM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को राजस्थान में 5,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी कल उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास रखेंगे. इसके अलावा वह सिरोही जिले के आबू रोड में पार्टी द्वारा आयोजित एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

ऐसा होगा उदयपुर रेलवे स्टेशन
राजस्थान के उदयपुर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि तीन साल में स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य पूरा होगा. स्टेशन बनने के बाद ये कैसा दिखेगा उसकी तस्वीरें सामने आई हैं. 

Advertisement

मेंटेनेंस के दौरान एनर्जी खपत में कमी के लिए सुविधाओं के साथ ग्रीन बिल्डिंग की सुविधाएं होंगी. नवीकरणीय ऊर्जा के साथ ही कचरे के प्रसंस्करण और वर्षा जल के संचयन आदि जैसी आधुनिक  प्रौद्योगिकी भी होंगी. 

मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन और प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा. फुटओवर ब्रिज को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा. स्टेशन पर वेटिंग रूम को आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं के केंद्र में बुनियादी ढांचे और संपर्क की मजबूती है. उसके मुताबिक इनसे सड़क और रेलवे कार्यों से वस्तुओं और सेवाओं की आवाजाही में सुविधा होगी, व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

Advertisement

राजसमंद और उदयपुर सड़क निर्माण परियोजनाओं की आधारशिला
मोदी राजसमंद और उदयपुर में दो लेन में उन्नयन के लिए सड़क निर्माण परियोजनाओं और उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए आधारशिला रखेंगे. वह राजसमंद में नाथद्वारा से नाथद्वारा शहर तक आमान परिवर्तन परियोजना और एक नई लाइन स्थापित करने के लिए आधारशिला भी रखेंगे.

राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन
पीएम मोदी तीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इनमें राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के 114 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले उदयपुर से शामलाजी खंड, राष्ट्रीय राजमार्ग-25 के बार-बिलाड़ा-जोधपुर खंड में 110 किलोमीटर लंबे चौड़ीकरण और चार लेन को मजबूत करना और राष्ट्रीय राजमार्ग-58ई की 47 किलोमीटर लंबी दो लेन की परियोजनाए शामिल हैं.

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री का विशेष ध्यान देश भर में आध्यात्मिक कायाकल्प को गति देने पर रहा है. वह सुपर स्पेशियलिटी चैरिटेबल ग्लोबल हॉस्पिटल, शिवमणि वृद्धाश्रम के दूसरे चरण और नर्सिंग कॉलेज के विस्तार की आधारशिला रखेंगे.

यह अस्पताल आबू रोड में 50 एकड़ के क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा. यह विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और क्षेत्र में गरीबों और आदिवासी लोगों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement