पिता का हुआ अंतिम संस्कार, दो घंटे बाद 25 साल के बेटे की भी हार्ट अटैक से मौत... परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

कोटा में एक शख्स की मौत के बाद उसकी चिता अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि उसके बेटे ने भी हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया. परिवार पर एकाएक गमों का पहाड़ टूट पड़ा. आर्थिक तंगी होने के चलते गांव वालों ने पैसे जुटाकर अंतिम संस्कार कराया.

Advertisement
कोटा में पिता की मौत के बाद बेटे को आया हार्टअटैक(Photo: ITG) कोटा में पिता की मौत के बाद बेटे को आया हार्टअटैक(Photo: ITG)

चेतन गुर्जर

  • कोटा,
  • 04 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

जिंदगी और मौत के खेल ने राजस्थान के कोटा शहर के हरिओम नगर कच्ची बस्ती में एक परिवार को ऐसा दर्द दिया है. जिसे सुनकर हर किसी की आंख भर आई. मंगलवार को यहां एक मजदूर पिता की मौत हो गई. उनके अंतिम संस्कार के महज दो घंटे बाद ही उनके जवान बेटे ने भी हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया.  

Advertisement

परिवार के सामने दो-दो चिताओं का बोझ ऐसा टूटा कि गरीब हालत में आसपास के लोगों ने चंदा जुटाकर दोनों का अंतिम संस्कार कराया. जानकारी के अनुसार, हरिओम नगर निवासी 50 साल के पूरी लाल बैरवा मजदूरी कर परिवार का गुजारा करते थे. कई दिनों से लकवे की तकलीफ झेल रहे पूरी लाल ने मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली. परिवार ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया, लेकिन यह परिवार के लिए अंत नहीं, बल्कि और गहरे दर्द की शुरुआत थी. 

पिता की मौत से सदमे में आए 25 साल के राजू बैरवा का दिल यह गम बर्दाश्त नहीं कर पाया. पिता की चिता ठंडी होने से पहले ही दो घंटे बाद अचानक उसे हार्ट अटैक आया और उसकी भी मौत हो गई. घरवालों को जैसे यकीन ही नहीं हुआ कि चंद घंटों में पिता-पुत्र दोनों ही इस दुनिया को छोड़ जाएंगे. पिता की चिता की राख ठंडी भी नहीं हो पाई थी कि बेटे की चिता सजानी पड़ी. मोहल्ले में यह हृदयविदारक दृश्य देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया और आंखें नम हो उठीं.

Advertisement

अंतिम संस्कार के लिए जुटानी पड़ी सहयोग राशि 

मजदूरी कर गुजारा करने वाले इस परिवार की हालत ऐसी थी कि दोनों चिताओं के खर्च के लिए भी पैसों की तंगी आ गई. ऐसे में आसपास के लोग और परिचित आगे आए और सहयोग राशि जुटाकर पिता और पुत्र का अंतिम संस्कार पूरा कराया. अब इस घर में केवल मां गुड्डी और 13 साल का छोटा बेटा अरविंद ही बचे हैं. एक ही दिन में पति और बेटे को खोने वाली गुड्डी का रो-रोकर बुरा हाल है. अरविंद को समझ नहीं आ रहा कि परिवार पर टूटी इस त्रासदी के बाद उसको सहारा कौन होगा. मजदूर परिवार की इस दर्दनाक कहानी ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.
 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement