असाराम को राजस्थान हाईकोर्ट से मिली 6 महीने की मेडिकल बेल, रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है दोषी

रेप केस में आजीवन कारावास की सजा काट रहे असाराम बापू को राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य कारणों के आधार पर छह महीने की अंतरिम जमानत दी है. 84 वर्षीय असाराम को इससे पहले तीन बार मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम राहत मिल चुकी है. अदालत ने लंबी बीमारी और इलाज में कठिनाई को देखते हुए यह फैसला सुनाया.

Advertisement
आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत (File Photo: ITG) आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • जयपुर,
  • 29 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 6:52 PM IST

राजस्थान हाईकोर्ट ने स्वयंभू धर्मगुरु असाराम बापू को छह महीने की जमानत दे दी है. अदालत ने यह राहत उन्हें स्वास्थ्य कारणों के आधार पर दी है. असाराम साल 2018 से नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. 

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा और न्यायमूर्ति संगीता शर्मा की खंडपीठ ने असाराम की सजा स्थगन याचिका और नियमित जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश पारित किया.

Advertisement

असाराम को इलाज के लिए मिली छह महीने की जमानत

असाराम के वकील देवदत्त कामत ने अदालत में दलील दी कि 84 वर्षीय असाराम लंबे समय से बीमार हैं और जेल में उचित इलाज संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जमानत मिलने से उनका इलाज बेहतर ढंग से हो सकेगा. वहीं राज्य सरकार की ओर से एएजी दीपक चौधरी और पीड़िता की ओर से अधिवक्ता पीसी सोलंकी ने इस जमानत याचिका का विरोध किया.

दोनों ने तर्क दिया कि असाराम को पहले भी कई बार अंतरिम राहत मिल चुकी है और अब फिर से रिहाई से गलत संदेश जाएगा. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने असाराम को छह महीने की जमानत देने का आदेश दिया. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह जमानत सिर्फ चिकित्सा उपचार के उद्देश्य से दी जा रही है.

Advertisement

रेप के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहा है आसाराम

असाराम को इससे पहले 7 जनवरी 2025, जुलाई और अगस्त में भी मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत मिल चुकी थी. हालांकि, 27 अगस्त को न्यायमूर्ति दिनेश मेहता और न्यायमूर्ति वीनीत कुमार माथुर की पीठ ने उनकी जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उन्होंने 30 अगस्त को आत्मसमर्पण किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement