राजस्थान में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, जयपुर में सबसे ज्यादा केस, मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने की आपात बैठक

देशभर में कोरोना के मामले बढ़ने के बीच राजस्थान में भी संक्रमण फिर से फैलने लगा है. मंगलवार को प्रदेश में 9 नए केस सामने आए हैं. जयपुर और जोधपुर में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. अब तक इस साल कुल 32 केस और 2 मौतें हो चुकी हैं. सरकार ने सतर्कता बढ़ा दी है और आमजन को सावधानी बरतने की सलाह दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

शरत कुमार

  • जयपुर ,
  • 27 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

देशभर में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राजस्थान में भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. सबसे ज्यादा मामले जयपुर में मिले हैं, जहां अब तक 13 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

राज्य में इस साल अब तक कुल 32 केस दर्ज हुए हैं. पिछले तीन दिन में दो मरीजों की मौत हो चुकी है. नए मामलों में एम्स जोधपुर से 2, एसएमएस जयपुर से 2, बी. लाल लैब जयपुर से 4 और अनाविक डायग्नोस्टिक से 1 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जयपुर के बाद जोधपुर में 6, उदयपुर में 4, अजमेर, बीकानेर, डीडवाना, फलौदी और सवाई माधोपुर में भी केस मिले हैं.

Advertisement

राजस्थान में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ा

कोरोना की स्थिति को देखते हुए चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने अधिकारियों के साथ आपात बैठक की. उन्होंने कहा कि फिलहाल नया वैरियंट घातक नहीं है लेकिन सतर्क रहना जरूरी है. खांसी, बुखार या जुकाम जैसे लक्षणों पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करने की सलाह दी गई है.

बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. आमजन से अपील की गई है कि वे भीड़-भाड़ से बचें, मास्क लगाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें.

चिकित्सा मंत्री ने की अधिकारियों के साथ आपात बैठक

प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन प्लांट्स चालू हालत में रहें. बंद प्लांट्स को तुरंत ठीक कर सक्रिय किया जाए. केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement