'यहां महिलाएं छलनी से चांद देख रहीं और विदेश में...', करवा चौथ को लेकर राजस्थान के मंत्री का विवादित बयान

राजस्थान की गहलोत सरकार में मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने करवा चौथ के त्योहार को लेकर विवादित बयान दिया है. मंत्री ने कहा है कि यहां की महिलाएं छलनी से अभी चांद और पति को ही देख रही हैं और विदेश की महिलाएं चांद पर पहुंच गई हैं.

Advertisement
राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने दिया विवादित बयान राजस्थान के मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने दिया विवादित बयान

शरत कुमार

  • जयपुर,
  • 20 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:58 PM IST

राजस्थान के आपदा राहत मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने करवा चौथ के त्योहार को लेकर एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राजस्थान में महिलाएं करवा चौथ मना रही हैं और विदेश में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं.

गोविंद मेघवाल ने कहा, 'प्रदेश में महिलाएं करवा चौथ जैसा त्योहार मना रही हैं. पति और चांद को छलनी में देख रही हैं जबकि विदेशों में महिलाएं चांद पर पहुंच रही हैं.'

Advertisement

बयान को लेकर मेघवाल ने मीडिया से कहा, मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है, मैंने महिलाओं में शिक्षा की बात की, यहां महिलाएं आज भी करवा चौथ का व्रत कर रही हैं, लेकिन यह व्रत पुरूष तो नहीं रख रहे. उन्होंने कहा, विदेशों में महिलाएं तरक्की कर रही हैं, जिसको व्रत करना है करे, लेकिन मैंने तो जागरूकता लाने के लिए ऐसा कहा है.

गोविंद राम मेघवाल का ऑडियो हुआ था वायरल

बता दें कि इन दिनों मेघवाल राजस्थान में सुर्खियों में हैं, क्योंकि बीते दिनों इनका एक ऑडियो खूब वायरल हुआ था. वायरल हुए ऑडियो को लेकर मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा था- 'यह मुझे फंसाने की साजिश है.' उन्होंने बीकानेर से बीजेपी सांसद अर्जुन राम मेघवाल पर फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था.

मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने कहा, 'मैंने अपना आपा खो दिया था, यह कॉल मेरे खिलाफ एक साजिश थी. मैंने दुर्व्यवहार नहीं किया, जिसने मुझे फोन किया वह गाली देने वाला था. ऑडियो कॉल को एडिट किया गया है.' कथित वायरल ऑडियो में मंत्री मेघवाल एक शख्स को गाली देते हुए सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement