राजस्थान CM अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया कोरोना संक्रमित हो गए हैं. दोनों ने ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं. वहीं, वसुंधरा ने अपने ट्वीट में कहा कि वह पूरी तरह से आइसोलेशन में हैं.

Advertisement
अशोक गहलोत/वसुंधरा राजे संधिया (File Photo) अशोक गहलोत/वसुंधरा राजे संधिया (File Photo)

जयकिशन शर्मा

  • जयपुर,
  • 05 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

दिल्ली और महाराष्ट्र के साथ-साथ राजस्थान में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. संक्रमण ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है. दोनों ने ट्वीट कर खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है.

सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा,'पिछले कुछ दिनों में देशभर में कोविड के मामले बढ़े हैं. मैं स्वयं भी हल्के लक्षणों के साथ कोविड से संक्रमित हो गया हूं. डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अगले कुछ दिन निवास से ही कार्य जारी रखूंगा. आप सब सावधानी बरतें एवं कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें.

Advertisement

वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा,'कोविड की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. चिकित्सकों की सलाह पर मैं पूर्ण रूप से आइसोलेशन में हूं. जो लोग मेरे संपर्क में रहे, वे अपनी जांच करवाएं और सावधानी बरतें.

बता दें कि देशभर में कोरोना के मामलों में अचानक बहुत ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलावा मुंबई और अन्य राज्यों से भी कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है. महाराष्ट्र में कोविड के मामलों में 186% की उछाल देखा गया है, जो कि चिंताजनक है. बता दें कि महाराष्ट्र राज्य में 711 नए मामले सामने आए और बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हुई है. इससे पहले सोमवार को राज्य में 248 कोरोना मामले मिले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement