अलवर: 14 लाख रुपये के नोटों की माला लूटने वाले गिरफ्तार, दूल्हे का वीडियो देखकर पहुंचे थे बदमाश

राजस्थान के खैरथल में 1 जून को 14 लाख 50 रुपए की माला लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाश दूल्हे की माला का वायरल वीडियो देखकर पहुंचे थे.

Advertisement
14 लाख रुपये के नोटों की माला लूटने वाले गिरफ्तार 14 लाख रुपये के नोटों की माला लूटने वाले गिरफ्तार

हिमांशु शर्मा

  • अलवर,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

राजस्थान में खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में 1 जून को 14 लाख 50 रुपए की माला लूट का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तीनों बदमाशों के खिलाफ पहले भी लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नोटों की माला का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों ने एक गाड़ी किराए पर ली और उसके बाद माला को लूटने के लिए निकल गए. पुलिस ने उनके पास से 10 लाख 50 हजार रुपए बराबर किए हैं. साथ ही उनके अन्य फरार साथियों को भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.

Advertisement

भिवाड़ी के चोपानकी थाना अंतर्गत चूहड़पुर गांव में शादी समारोह में नोटों की माला लेकर पहुंचे दो व्यक्तियों से लूट की वारदात सामने आई है. चूहड़पुर गांव में एक जून को आमिर नामक युवक की शादी में किशनगढ़बास से समसूदीन अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था. समसूदीन ने शान दिखाने के लिए हरियाणा से करीब 14 लाख 50 हजार रुपए की नोटों की माला किराए पर मंगवाई थी.

शादी में नोटों की माला दूल्हे को पहनाई गई. इस दौरान गांव के बीच यह चर्चा का विषय रही व माल के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए. इसके बाद बदमाशों ने माला को लूटने की योजना तैयार की और एक गाड़ी किराए पर ली. उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

पुलिस अधीक्षक जेष्ठा मैत्री ने बताया कि मामले में डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम और साइबर सेल की टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई. साथ ही सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद पुलिस को मिले इनपुट के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए बदमाशों में अलीम पुत्र शोराब मेव निवासी पल्ला थाना नुहं जिला मेवात हरियाणा, साबिर पुत्र आयत निवासी जयमत थाना पुन्हाना जिला नुहं मेवात हरियाणा, मुनफेद उर्फ़ मोटा पुत्र सुबेदीन मेव निवासी जयमत थाना पुन्हाना मेवात शामिल हैं. इन पर अलग- अलग धाराओं में कई मामले दर्ज है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि अन्य वारदातों का पता चल सके. पुलिस ने कहा कि इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं. उनको भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement